झालावाड़. मिनी सचिवालय के ऑडिटोरियम में स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित करने के लिए पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया. जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को 55,555 रुपए की पुरस्कार राशि प्रदान की गई.
सुदर्शन सेवा संस्थान और मां दुर्गा शक्ति संगठन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम झालावाड़ के मिनी सचिवालय के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक कालूराम मेघवाल रहे. जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता झालावाड़ डीएसपी अर्जुन सिंह शेखावत ने की.
कार्यक्रम के दौरान प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में अतिथियों की ओर से प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को 55,555 रुपए की राशि देकर पुरस्कृत किया गया. जबकि द्वितीय स्थान पर रहने वाले विद्यार्थी को 22,222 रुपए देकर सम्मानित किया गया. वहीं तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को 11,111 रुपए देकर सम्मानित किया गया.
पढ़ेंः झालावाड़ के अकलेरा में हादसों को निमंत्रण देते सड़क के गड्ढे, प्रशासन बना मूकदर्शन
जबकि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अन्य विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में डग विधायक कालूराम मेघवाल ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया. साथ ही डीएसपी अर्जुन सिंह शेखावत ने भी विद्यार्थियों को हमेशा पढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया.