झालावाड़. अवैध बजरी खनन और परिवहन के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जिले की सुनेल थाना पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए अवैध बजरी खनन करते 3 डंपर, 2 जेसीबी और 1 ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त की है.
सुनेल थाना अधिकारी मनसी राम ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू के निर्देशानुसार अवैध खनन की धरपकड़ और रोकथाम के लिए जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. ऐसे में सुनेल थाना पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई कर बजरी रेती का अवैध खनन करते हुए 3 डंपर और 1 जेसीबी को आहू नदी के सुनारी क्षेत्र से और 1 जेसीबी को आहू नदी के सामरिया क्षेत्र से जब्त की है.
पढ़ें- जोधपुर: संदिग्ध दशा में मिला युवक का शव, हत्या का शक
पुलिस कार्रवाई को देखकर सभी वाहनों के चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए. वहीं, पुलिस ने पिड़ावा रोड पर 1 ट्रैक्टर ट्रॉली जिसमें तिरपाल से ढक कर अवैध रेती बजरी लाई जा रही थी, उसको भी जब्त कर लिया है. थाना अधिकारी ने बताया कि सभी जब्त किए गए वाहनों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई खनन अधिनियम के अंतर्गत की जाएगी. इसकी सूचना खनन विभाग को भी दे दी गई है.