झालावाड़. पूरे प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन लगा हुआ है. वही प्रशासन द्वारा लोगों से लगातार घरों में रहने की अपील की जा रही है, लेकिन इसके बावजूद कुछ लोग बेवजह सड़कों पर निकलकर लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. ऐसे लोगों पर पुलिस कहीं सख्ती से तो कहीं प्यार से समझा रही है, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हैं. झालावाड़ में भी पुलिस लोगों की समझाइश करने के लिए नित नए प्रयोग कर रही है.
पढे़ं: गांव की ग्राउंड रिपोर्ट: जोधपुर जिले के गांवों में कोरोना का खौफ...
झालावाड़ कोतवाली पुलिस ने लोगों को समझाने का नया तरीका निकाला है. इसमें पुलिस बेवजह घूम रहे लोगों को पकड़कर उनको तिलक लगाकर आरती उतार रही है और लोगों की पूजा कर रही है. साथ ही पूजा आरती के बाद सख्त चेतावनी देकर क्वॉरेंटाइन भी कर रही है. कोतवाली पुलिस का लोगों को समझाने का ये तरीका खूब चर्चित हो रहा है. कोतवाली थाना अधिकारी बलबीर सिंह ने बताया कि लाॅकडाउन को लेकर लोगों की समझाइश की जा रही है. नित नए प्रयोग कर पुलिस हर तरीके से ऐसे लापरवाह लोगों को समझाने में जुटी हुई है.
पहले पुलिस लोगों से शारीरिक व्यायाम करवाकर, हवाई जहाज बनाकर और डांस करवाकर समझा रही थी. जब इसके बाद भी लोग नहीं माने तो पुलिस ऐसे लोगों को देवता मानकर उनकी पूजा आरती उतारने का प्रयोग कर रही है. पुलिस जब भी लॉकडाउन तोड़ने वाले युवकों को पकड़ती है तो उनकी तिलक लगाकर आरती उतारी जाती है. जिसके बाद बेवजह घूम रहे लोग शर्मिंदा होकर हाथ जोड़ रहे हैं.
पुलिस का यह प्रयोग लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वालों को प्रसाद देकर खुद की जिंदगी की रक्षा के लिए घर से बाहर न निकलने की ताकीद भी की और शपथ दिलाई की अब बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलेंगे.