झालावाड़. कृष्णा वाल्मीकी हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने कृष्णा के दोस्त दोस्त शाहरुख खान को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि शाहरुख खान भी अपने दोस्त की हत्या में शामिल था. उसने ही आरोपियों को कृष्णा के आने सूचना दी थी.
पढ़ें: बारां: कृषि उपज मंडी के बाहर त्रिपाल बेच रहे युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या
पुलिस ने शाहरुख को हत्या के षड्यंत्र में मुखबिरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. शाहरुख ने कृष्णा को अपनी कार देकर आरोपियों को इसकी सूचना दी थी. जिसके बाद आरोपियों ने कृष्णा पर जानलेवा हमला करते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया था. कुछ दिन पहले झालरापाटन निवासी सागर कुरैशी पर कुछ बदमाशों ने जानलेवा हमला किया था. जिसका बदला लेने के लिए सागर कुरैशी ने अपने 6, 7 साथियों के साथ मिलकर झालरापाटन से झालावाड़ आ रहे कृष्णा वाल्मिकी को गुड़ा गावड़ी इलाके में रोका और उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी थी.
पुलिस ने मामले में 6 अभियुक्तों गिरफ्तार और 1 बाल अपचारी को निरुद्ध किया था. लेकिन रविवार को बड़ा खुलासा करते हुए कृष्णा के दोस्त शाहरुख खान को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि कृष्णा वाल्मीकी और शाहरूख खान अच्छे दोस्त थे. सागर कुरैशी ने शाहरुख से कृष्णा की मुखबिरी करने के लिए कहा था. 1 जुलाई को जब कृष्णा शाहरुख की कार लेकर झालावाड़ के लिए निकला तो शाहरुख ने इसकी सूचना सागर कुरैशी को दे दी.
सागर कुरैशी और उसके साथियों ने शाहरुख खान की टिप पर कृष्णा का पीछा किया और उसे गुड़ा गांवडी में रोक लिया और उसके साथ बेरहमी से मारपीट की. जिसमें कृष्णा की मौत हो गई.