झालावाड़. पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने अवैध हथियारों के जखीरे के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार (Jhalawar police arrested two smugglers) किया है. तस्करों से 12 हथियार और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.
जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन ने बताया कि जिले में अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. ऐसे में मध्य प्रदेश के धार और खरगोन जिले के हथियार तस्करों के झालावाड़ में बड़ी मात्रा में हथियार तस्करी की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी. इसे लेकर बीती रात्रि राजस्थान-मध्य प्रदेश सीमा पर दुधालिया के पास नाकाबंदी की गई.
इस दौरान मोटरसाइकिल से हथियारों की सप्लाई करने जा रहे 2 हथियार तस्करों को दबोचा. इनके कब्जे से बड़ी मात्रा में फायर आर्म्स बरामद हुए. पुलिस ने तस्करों से कुल 12 हथियार और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. इसमें 4 अवैध पिस्टल और 8 देशी कट्टे शामिल हैं. इस दौरान पुलिस ने शिवराम और श्री राम नाम के 2 तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.