सीकर : जीणमाता थाना पुलिस ने सीकर में हथियार सप्लाई करने वाले तस्कर राहुल मीणा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी से देसी कट्टा भी बरामद किया है. आरोपी राहुल मीणा रानोली व जीणमाता थाना क्षेत्र के बदमाश आरवी गैंग के सरगना अशोक सांसी उर्फ टोनी को हथियार सप्लाई करने का काम करता है और गैंग से भी जुड़ा है.
थानाधिकारी मनोज कुमार यादव ने बताया कि थाने के एएसआई कानाराम टीम के साथ गश्त कर रहे थे. इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दूधवा से रेटा रोड पर बासडी गांव के मोड पर मंदिर के पास एक आदमी अवैध हथियार लेकर घूम रहा है. आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने के लिए या फिर किसी लोकल गैंग को हथियार सप्लाई करने के लिए आया हुआ है. पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो युवक वहां से भागने लगा. पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया.
पढ़ें. परबतसर पुलिस की जुआ-सट्टे पर बड़ी कार्रवाई, 17 जुआरी गिरफ्तार, 9 लाख से ज्यादा रुपए जब्त
आरोपी राहुल मीणा 24 वर्ष पुत्र हरकेश मीणा निवासी गांवडी जिला करौली है. आरोपी के पास से एक देसी कट्टा मिला है. पुलिस ने कट्टा जब्त कर लिया है. पुलिस के अनुसार आरोपी इलाके की लोकल आरबी गैंग के सरगना अशोक सांसी उर्फ टोनी की गैंग को हथियारों की सप्लाई करता था. पुलिस ने आरोपी को एक दिन रिमांड पर लेकर पूछताछ की है, जिसमें उसने कई खुलासे किए हैं.
आरोपी जयपुर बीकानेर बाइपास पर मेहरा होटल पर हिस्ट्रीशीटर विजय सिंह उर्फ राधेश्याम मंडावरा पर की गई फायरिंग में भी शामिल था. फायरिंग के बाद आरोपी करोली स्थित अपने मूल गांव व आसपास में फरारी काटने लगा था, इसके बाद अब फिर वापस से हथियार तस्करी के कार्य में लिप्त हो गया.
जीणमाता थाना पुलिस ने अगस्त 2023 में आरबी गैंग के सरगना अशोक सांसी उर्फ टोनी सहित उसकी गैंग के 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया था. इनके कब्जे से पांच अवैध देसी कट्टे और 25 जिंदा कारतूस बरामद हुए थे. ये हथियार भी आरोपी राहुल मीणा लेकर आया था, जिसे गिरफ्तार किया गया था. अशोक का बड़ा भाई व गैंग के सरगना रोशन लाल की विरोधी गैंग ने हत्या कर दी थी. अशोक उर्फ टोनी अपने भाई की हत्या का बदला लेने की तैयारी में ही हथियार लेकर वारदात को अंजाम देने की फिराक में था.