ETV Bharat / state

नशे के सौदागरों पर पुलिस का शिंकजा, 80 लाख रुपए की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार - Rajasthan Smuggling

झालावाड़ में पुलिस ने 80 लाख रुपए की स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से 6.50 लाख रुपए नकद और कार भी जब्त की गई है.

Peddlers with Smack
Peddlers with Smack
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 8, 2024, 4:41 PM IST

झालावाड़. जिले की डग थाना पुलिस ने सोमवार को नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से 360 ग्राम स्मैक जब्त की है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 80 लाख रुपए बताई जा रही है. दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से 6 लाख 50 हजार रुपए की नकदी और तस्करी में प्रयुक्त लग्जरी कार को भी जब्त किया है.

मामले में पुलिस अधीक्षक झालावाड़ ऋचा तोमर ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के बाद डग थाना क्षेत्र के आमरोड़ बड़ौद तिराहा पर पुलिस की ओर से नाकाबंदी करवाई गई थी. इसी दौरान पुलिस ने संदिग्ध वाहन को रोककर जब उसकी तलाशी ली तो वाहन में बैठे डग निवासी शेख अहमद और गोविंद लाल के पास से 360 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद हुई. इसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों की तलाशी के दौरान उनके पास से 6 लाख 50 हजार की नकदी भी प्राप्त हुई है.

पढ़ें. जोधपुर में सवा 2 करोड़ रुपए का डोडा पोस्त बरामद, तस्कर फरार

इसके साथ ही पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी में काम में ली गई लग्जरी कार को भी जब्त करने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस ने दोनों आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दिया है. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपियों की ओर से इतनी बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ कहां और किसे सप्लाई किया जाना था?. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस दोनों आरोपियों के पिछले आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच करने में जुटी है.

झालावाड़. जिले की डग थाना पुलिस ने सोमवार को नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से 360 ग्राम स्मैक जब्त की है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 80 लाख रुपए बताई जा रही है. दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से 6 लाख 50 हजार रुपए की नकदी और तस्करी में प्रयुक्त लग्जरी कार को भी जब्त किया है.

मामले में पुलिस अधीक्षक झालावाड़ ऋचा तोमर ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के बाद डग थाना क्षेत्र के आमरोड़ बड़ौद तिराहा पर पुलिस की ओर से नाकाबंदी करवाई गई थी. इसी दौरान पुलिस ने संदिग्ध वाहन को रोककर जब उसकी तलाशी ली तो वाहन में बैठे डग निवासी शेख अहमद और गोविंद लाल के पास से 360 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद हुई. इसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों की तलाशी के दौरान उनके पास से 6 लाख 50 हजार की नकदी भी प्राप्त हुई है.

पढ़ें. जोधपुर में सवा 2 करोड़ रुपए का डोडा पोस्त बरामद, तस्कर फरार

इसके साथ ही पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी में काम में ली गई लग्जरी कार को भी जब्त करने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस ने दोनों आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दिया है. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपियों की ओर से इतनी बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ कहां और किसे सप्लाई किया जाना था?. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस दोनों आरोपियों के पिछले आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच करने में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.