झालावाड़. जिले की कोतवाली पुलिस ने रविवार देर शाम एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने ताश के पत्तों पर लाखों रुपयों का दांव लगाने वाले 12 से अधिक जुआरियों को गिरफ्तार (Jhalawar Police arrested 12 gamblers) किया है. पुलिस ने इनके पास से दो लग्जरी कार, 20 मोबाइल फोन और 1 लाख 14 हजार 440 रुपए बरामद किए हैं. खास बात यह रही कि ये जुआरी आठ अलग-अलग स्थानों से जुआ खेलने के लिए इक्कठा हुए थे. ये सभी जुआरी कोटा और बारां झालावाड़ पहुंचे थे.
डीएसपी बृजमोहन मीणा ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शहर के गोपालपुरा इलाके में गौशाला के पीछे एक खाली मकान में कुछ लोग इकट्ठा होकर ताश के पत्तों पर लाखों रुपए के दांव लगा रहे हैं. इस पर पुलिस टीम ने योजना बनाकर मौके पर पहुंची और सभी 12 जुआरियों को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से 1 लाख 14 हजार 440 रुपए भी बरामद किए हैं, साथ ही जुआरियों के कब्जे से 2 लग्जरी कार, 20 मोबाइल समेत जुआ उपकरण भी जब्त किए गए हैं.
पढ़ें: Police Big Action in Dholpur : जुए के अड्डे पर मारा छापा, 24 जुआरी 3 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार...
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार जुआरियों में 8 शहरों के लोग शामिल हैं. जिनमे अधिकांश लोग कोटा और बारां जिले के निवासी हैं, जो कि झालावाड़ में अपने साथियों के साथ जुआ पार्टी करने आए थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.