झालावाड़. पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध बायोडीजल के पेट्रोल पंप का भंडाफोड़ किया है. साथ ही 14662 लीटर अवैध बायोडीजल को जब्त करते हुए एक टैंक, एक नोजल पंप, एक जनरेटर, एक लोहे का गेज सहित अन्य उपकरण जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सैन ने बताया कि पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों को लेकर राज्य में अवैध मिलावटी बायोडीजल की बिक्री की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. इसके कारण मानव स्वास्थ्य और राज्य सरकार को राजस्व पर गहरा असर पड़ रहा है. इसी को मद्देनजर रखते हुए जिले में अवैध बायोडीजल की बिक्री करने वाले माफियाओं पर नकेल कसने के लिए अभियान चलाया जा रहा है.
पढ़ें. Jodhpur: ट्री गार्ड की जाली में बेल्ट डालकर फंदे से झूला किशोर
पुलिस को कोटा रोड पर स्थित राजस्थान ट्रेडर्स पेट्रोल पंप पर अवैध तरीके से तस्करी कर बायोडीजल सप्लाई करने की शिकायत मिली थी. इसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 14662 लीटर अवैध बायोडीजल जप्त किया है. इस दौरान पुलिस ने एक टैंक, एक नोजल पंप, एक जनरेटर, एक लोहे का गेज सहित अन्य उपकरण जब्त करने की कार्रवाई की है. पुलिस ने साजिद अली और फरीद नाम के दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे यह बायोडीजल मध्यप्रदेश के रतलाम से मंगाते थे और हाईवे से गुजरने वाले वाहन चालकों को सस्ती दरों पर बेच कर फायदा उठाते थे.