ETV Bharat / state

Jhalawar Police Action : पुलिस ने दबिश देकर 330 अपराधियों को किया डिटेन, पूछताछ जारी

झालावाड़ में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कई मामलों में वांछित चल रहे 330 अपराधियों को डिटेन (Jhalawar Police Action) किया है. फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है.

330 accused detained In Jhalawar
330 accused detained In Jhalawar
author img

By

Published : Apr 25, 2023, 11:54 AM IST

पुलिस ने दबिश देकर 330 अपराधियों को किया डिटेन

झालावाड़. जिले भर में विभिन्न प्रकरणों के वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की ओर से अभियान चलाया जा रहा है. मंगलवार को एसपी रिचा तोमर के नेतृत्व में कुल 950 जवानों के जाप्ते ने जिले भर में दबिश दी गई. इसके तहत करीब 330 लोगों को डिटेन किया गया है. फिलहाल उन्हें थाने लाकर पूछताछ की जा रही है.

झालावाड़ पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर ने बताया कि विभिन्न अपराधों में सक्रिय बदमाशों, आदतन अपराधियों, हिस्ट्रीशीटर और आर्म्स, एक्साइज, एनडीपीएस सहित विभिन्न प्रकरणों में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए झालावाड़ पुलिस टीम की ओर से जिले भर में अभियान चलाया जा रहा है. मंगलवार को कई जगहों पर दबिश की कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि उनके नेतृत्व में 2 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, 9 डीएसपी और सभी थानों के थानाधिकारी और 2 आरएसी टीम सहित कुल 950 जवानों का जाप्ता झालावाड़ जिले भर के कई कस्बों में अपराधियों के घरों पर छापामार कार्रवाई कर रहा है.

पढ़ें. ऑपरेशन सुदर्शन चक्र के तहत 50 से अधिक बदमाश एवं असामाजिक तत्व गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मंगलवार सुबह 9 बजे तक करीब 330 लोगों को दबोचा गया है और उन्हें थाने लाकर पूछताछ की जा रही. सभी डिटेन किए गए अपराधी विभिन्न धाराओं के प्रकरणों में वांछित रहे हैं तो कुछ हिस्ट्रीशीटर और आदतन अपराधी भी पकड़े गए हैं. बता दें कि पूर्व में भी हाड़ौती संभाग के कोटा, बारां, झालावाड़ और बूंदी जिले में सामूहिक रूप से अपराधियों की धरपकड़ के लिए इस तरह का अभियान चलाया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में अपराधी पकड़े गए थे.

पुलिस ने दबिश देकर 330 अपराधियों को किया डिटेन

झालावाड़. जिले भर में विभिन्न प्रकरणों के वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की ओर से अभियान चलाया जा रहा है. मंगलवार को एसपी रिचा तोमर के नेतृत्व में कुल 950 जवानों के जाप्ते ने जिले भर में दबिश दी गई. इसके तहत करीब 330 लोगों को डिटेन किया गया है. फिलहाल उन्हें थाने लाकर पूछताछ की जा रही है.

झालावाड़ पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर ने बताया कि विभिन्न अपराधों में सक्रिय बदमाशों, आदतन अपराधियों, हिस्ट्रीशीटर और आर्म्स, एक्साइज, एनडीपीएस सहित विभिन्न प्रकरणों में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए झालावाड़ पुलिस टीम की ओर से जिले भर में अभियान चलाया जा रहा है. मंगलवार को कई जगहों पर दबिश की कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि उनके नेतृत्व में 2 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, 9 डीएसपी और सभी थानों के थानाधिकारी और 2 आरएसी टीम सहित कुल 950 जवानों का जाप्ता झालावाड़ जिले भर के कई कस्बों में अपराधियों के घरों पर छापामार कार्रवाई कर रहा है.

पढ़ें. ऑपरेशन सुदर्शन चक्र के तहत 50 से अधिक बदमाश एवं असामाजिक तत्व गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मंगलवार सुबह 9 बजे तक करीब 330 लोगों को दबोचा गया है और उन्हें थाने लाकर पूछताछ की जा रही. सभी डिटेन किए गए अपराधी विभिन्न धाराओं के प्रकरणों में वांछित रहे हैं तो कुछ हिस्ट्रीशीटर और आदतन अपराधी भी पकड़े गए हैं. बता दें कि पूर्व में भी हाड़ौती संभाग के कोटा, बारां, झालावाड़ और बूंदी जिले में सामूहिक रूप से अपराधियों की धरपकड़ के लिए इस तरह का अभियान चलाया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में अपराधी पकड़े गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.