ETV Bharat / state

झालावाड़ नगर परिषद का लॉकडाउन में भी निर्माण कार्य जारी, सीएम गहलोत के आदेशों को किया दरकिनार - सीएम गहलोत

एक तरफ जहां सरकार लोगों को घरों में रहने की अपील कर रही हैं, ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाया जा सके, वहीं झालावाड़ नगर परिषद की ओर से मजदूरों से नालियों का निर्माण करवाया जा रहा हैं. जिससे उनमें कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा फैला हुआ है. जिससे साफ जाहिर होता है कि झालावाड़ नगर परिषद कोरोना वायरस को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है.

Jhalawar nagar parishad, Jhalawar lockdown
झालावाड़ नगर परिषद का लॉकडाउन में भी निर्माण कार्य जारी
author img

By

Published : Mar 24, 2020, 7:23 PM IST

झालावाड़ा. कोरोना वायरस के कहर पूरी दुनिया में देखा जा रहा हैं. इसके चलते हजारों लोगों की मौत हो चुकी हैं, वहीं लाखों लोग इससे संक्रमित हैं. कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन की घोषणा की हुई है, उसके अलावा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कर्फ्यू की भी चेतावनी दी है. जिससे साफ नजर आता है कि सरकार कोरोना वायरस को लेकर काफी गंभीर है, लेकिन झालावाड़ नगर परिषद प्रदेश सरकार से एकदम उलट कोरोना वायरस को लेकर काफी लापरवाह नजर आ रही है.

झालावाड़ नगर परिषद का लॉकडाउन में भी निर्माण कार्य जारी

पढ़ें: कोरोना के 'कर्मवीरों' के लिए आगे आए बाड़मेर के बिजनेसमैन दो भाई, सीएम रिलीफ फंड में दिए 5 लाख का चेक, हरसंभव मदद के लिए भी तैयार

झालावाड़ नगर परिषद की ओर से कोटा रोड पर स्थित रूप नगर कॉलोनी में नालियों का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है, जबकि राज्य सरकार ने अभी सभी प्रकार के निर्माण कार्यों पर पाबंदी लगा रखी है, उसके बावजूद नगर परिषद की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है. रूप नगर कॉलोनी में करीब 10 से 12 मजदूर नालियों का निर्माण कर रहे हैं. जिसमें कई महिलाएं व पुरुष मजदूर शामिल हैं. हालात ये है कि इनके पास ना तो मास्क है और ना ही कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने का कोई अन्य उपाय.

पढ़ें: ये लॉकडाउन आपकी जिंदगी के लिए हैं, लेकिन नहीं समझ रही जनता, तो पाली पुलिस ने दिखाई सख्ती

जब ईटीवी भारत की टीम ने मौके पर पहुंचकर उनसे बात करने की कोशिश की तो, उन्होंने बताया कि उनको नगर परिषद से काम को रोकने का आदेश नहीं मिला है. इसलिए उनके द्वारा ये काम किया जा रहा है और कुछ देर बाद सभी मजदूर मौके से फरार हो गए. ऐसे में जहां प्रदेश सरकार लोगों को घरों में ही रहने की अपील कर रही हैं, उनके ही अधिकारी व प्रशासन लोगों से काम करवाते हुए नजर आ रहे हैं और संक्रमण के खतरे को बढ़ावा देते हुए दिख रहे हैं.

झालावाड़ा. कोरोना वायरस के कहर पूरी दुनिया में देखा जा रहा हैं. इसके चलते हजारों लोगों की मौत हो चुकी हैं, वहीं लाखों लोग इससे संक्रमित हैं. कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन की घोषणा की हुई है, उसके अलावा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कर्फ्यू की भी चेतावनी दी है. जिससे साफ नजर आता है कि सरकार कोरोना वायरस को लेकर काफी गंभीर है, लेकिन झालावाड़ नगर परिषद प्रदेश सरकार से एकदम उलट कोरोना वायरस को लेकर काफी लापरवाह नजर आ रही है.

झालावाड़ नगर परिषद का लॉकडाउन में भी निर्माण कार्य जारी

पढ़ें: कोरोना के 'कर्मवीरों' के लिए आगे आए बाड़मेर के बिजनेसमैन दो भाई, सीएम रिलीफ फंड में दिए 5 लाख का चेक, हरसंभव मदद के लिए भी तैयार

झालावाड़ नगर परिषद की ओर से कोटा रोड पर स्थित रूप नगर कॉलोनी में नालियों का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है, जबकि राज्य सरकार ने अभी सभी प्रकार के निर्माण कार्यों पर पाबंदी लगा रखी है, उसके बावजूद नगर परिषद की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है. रूप नगर कॉलोनी में करीब 10 से 12 मजदूर नालियों का निर्माण कर रहे हैं. जिसमें कई महिलाएं व पुरुष मजदूर शामिल हैं. हालात ये है कि इनके पास ना तो मास्क है और ना ही कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने का कोई अन्य उपाय.

पढ़ें: ये लॉकडाउन आपकी जिंदगी के लिए हैं, लेकिन नहीं समझ रही जनता, तो पाली पुलिस ने दिखाई सख्ती

जब ईटीवी भारत की टीम ने मौके पर पहुंचकर उनसे बात करने की कोशिश की तो, उन्होंने बताया कि उनको नगर परिषद से काम को रोकने का आदेश नहीं मिला है. इसलिए उनके द्वारा ये काम किया जा रहा है और कुछ देर बाद सभी मजदूर मौके से फरार हो गए. ऐसे में जहां प्रदेश सरकार लोगों को घरों में ही रहने की अपील कर रही हैं, उनके ही अधिकारी व प्रशासन लोगों से काम करवाते हुए नजर आ रहे हैं और संक्रमण के खतरे को बढ़ावा देते हुए दिख रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.