ETV Bharat / state

Jhalawar Medical Shop Attacked: बदमाशों ने दुकान में की जमकर तोड़फोड़, मालिक को किया घायल...देखें वीडियो - झालावाड़ के बेखौफ बदमाश

शहर के मंगलपुरा स्थित एक दवा कम्पनी में अज्ञात बदमाशों ने जमकर तोड़फोड़ की (Jhalawar Medical Shop Attacked) और दुकान के मालिक के सिर पर वार कर घायल कर दिया. पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

Jhalawar Medical Shop Attacked
बदमाशों ने दुकान में की जमकर तोड़फोड़
author img

By

Published : Jul 28, 2022, 11:50 AM IST

Updated : Jul 28, 2022, 1:44 PM IST

झालावाड़. जिले में लगातार अपराधों का ग्राफ बढ़ रहा है (Jhalawar Medical Shop Attacked). इसकी तस्दीक शहर के बीचोंबीच मंगलपुरा में स्थित मेडिकल शॉप में हुई वारदात करती है. जो एक बार फिर पुलिस का ख़ौफ़ और आमजनों के विश्वास में लगातार आ रही कमी की ओर इशारा करती है. ज्यादा दिन नहीं बीते जब जिले के झालरापाटन में दिनदहाड़े बीच बाजार फायरिंग की घटना हुई थी. वहीं इस बार सरेशाम व्यापारी की दुकान में घुसकर बदमाश ने तोड़फोड़ की.

मामला बुधवार देर शाम का है. झालावाड़ शहर के मंगलपुरा बाजार में गुरुद्वारे के पास देर रात दुकान बंद करने से पहले अचानक एक बदमाश मेडिकल एजेंसी शॉप में सरिया और लाठी लेकर घुस गया (Jhalawar Miscreants attack Shop). डंडे से लैस बदमाश ने आते ही दुकान में लगे शीशों को चूर चूर किया. सीसीटीवी कैमरे में पूरी करतूत रिकॉर्ड है. इसमें दिख रहा है कि कैसे बेखौफ शख्स उत्पात मचा रहा है. इस दौरान उसके दो साथी दुकान के बाहर से झांक रहे हैं.

बदमाशों ने दुकान में की जमकर तोड़फोड़

वीडियो क्लिप में दिख रहा है कि वहां बैठे शख्स से बदमाश कुछ बोल सुन रहा है (CCTV footage of Miscreants Attack). दुकान के मालिक जब कुछ बोलकर उसे रोकने का प्रयास कर रहे हैं तो वो उन पर ही डंडा चला देता है. इसके बाद वो बुदबुदाता हुआ वहां से चला जाता है. थोड़ी देर बाद वो फिर आकर हंगामा करता दिख रहा है. और इस बार कुछ और लोग भी है. इनमें से दो उसके साथी हैं जो उसे रोकने की कोशिश में भी देखे जा सकते हैं. उसका साझेदार मामला बिगड़ते देख उसे थप्पड़ मारकर बाहर खींच कर ले जाता दिख रहा है.

पढ़ें-झालावाड़ में तलवार से जानलेवा हमला मामला, चार मुख्य आरोपी को पुलिस ने कोटा से किया गिरफ्तार

पूरे मामले की जानकारी मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया, इस दौरान पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों के फुटेज देख उनकी तलाश शुरू कर दी है. इस पूरी घटना पर दुकान के मालिक हरीश अग्रवाल का कहना है कि वो अपनी दुकान पर बैठे थे कि अचानक से उनकी दुकान पर कुछ बदमाश आए. एक ने सरिए से दुकान में तोड़फोड़ शुरू कर दी. उन्होंने रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने उन पर भी सरिए से वार कर दिया और मामला बिगड़ते देख वहां से फरार हो गए.

झालावाड़. जिले में लगातार अपराधों का ग्राफ बढ़ रहा है (Jhalawar Medical Shop Attacked). इसकी तस्दीक शहर के बीचोंबीच मंगलपुरा में स्थित मेडिकल शॉप में हुई वारदात करती है. जो एक बार फिर पुलिस का ख़ौफ़ और आमजनों के विश्वास में लगातार आ रही कमी की ओर इशारा करती है. ज्यादा दिन नहीं बीते जब जिले के झालरापाटन में दिनदहाड़े बीच बाजार फायरिंग की घटना हुई थी. वहीं इस बार सरेशाम व्यापारी की दुकान में घुसकर बदमाश ने तोड़फोड़ की.

मामला बुधवार देर शाम का है. झालावाड़ शहर के मंगलपुरा बाजार में गुरुद्वारे के पास देर रात दुकान बंद करने से पहले अचानक एक बदमाश मेडिकल एजेंसी शॉप में सरिया और लाठी लेकर घुस गया (Jhalawar Miscreants attack Shop). डंडे से लैस बदमाश ने आते ही दुकान में लगे शीशों को चूर चूर किया. सीसीटीवी कैमरे में पूरी करतूत रिकॉर्ड है. इसमें दिख रहा है कि कैसे बेखौफ शख्स उत्पात मचा रहा है. इस दौरान उसके दो साथी दुकान के बाहर से झांक रहे हैं.

बदमाशों ने दुकान में की जमकर तोड़फोड़

वीडियो क्लिप में दिख रहा है कि वहां बैठे शख्स से बदमाश कुछ बोल सुन रहा है (CCTV footage of Miscreants Attack). दुकान के मालिक जब कुछ बोलकर उसे रोकने का प्रयास कर रहे हैं तो वो उन पर ही डंडा चला देता है. इसके बाद वो बुदबुदाता हुआ वहां से चला जाता है. थोड़ी देर बाद वो फिर आकर हंगामा करता दिख रहा है. और इस बार कुछ और लोग भी है. इनमें से दो उसके साथी हैं जो उसे रोकने की कोशिश में भी देखे जा सकते हैं. उसका साझेदार मामला बिगड़ते देख उसे थप्पड़ मारकर बाहर खींच कर ले जाता दिख रहा है.

पढ़ें-झालावाड़ में तलवार से जानलेवा हमला मामला, चार मुख्य आरोपी को पुलिस ने कोटा से किया गिरफ्तार

पूरे मामले की जानकारी मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया, इस दौरान पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों के फुटेज देख उनकी तलाश शुरू कर दी है. इस पूरी घटना पर दुकान के मालिक हरीश अग्रवाल का कहना है कि वो अपनी दुकान पर बैठे थे कि अचानक से उनकी दुकान पर कुछ बदमाश आए. एक ने सरिए से दुकान में तोड़फोड़ शुरू कर दी. उन्होंने रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने उन पर भी सरिए से वार कर दिया और मामला बिगड़ते देख वहां से फरार हो गए.

Last Updated : Jul 28, 2022, 1:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.