ETV Bharat / state

झालावाड़ः प्रेमी के साथ मिलकर भाभी ने देवर को उतारा मौत के घाट - भाभी ने देवर की हत्या की

घरेलू झगड़े से परेशान भाभी ने अपने प्रेमी और एक साथी के साथ मिलकर देवर की हत्या कर दी. पुलिस ने मृतक की भाभी और उसके खेत में काम करने वाले मजदूर को गिरफ्तार कर लिया है.

man killed by brother's wife and her love, jhalawar crime news
भाभी ने अपने प्रेमी और एक साथी के साथ मिलकर देवर की हत्या कर दी.
author img

By

Published : Dec 10, 2020, 1:13 PM IST

झालावाड़. घरेलू झगड़े से परेशान भाभी ने अपने प्रेमी और एक साथी के साथ मिलकर देवर की हत्या कर दी. पुलिस ने मृतक की भाभी व उनके खेत के हाली को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि भाभी के प्रेमी की तलाश जारी है. झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू ने बताया कि सारोला थाना क्षेत्र के बोरखेड़ी गांव में खेत के कुएं में किसान का शव बरामद हुआ था. जांच में सामने आया कि यह शव सियाराम मीणा का है.

मृतक के भाई पप्पू लाल ने पुलिस को रिपोर्ट दी, जिसमें उसने बताया कि शाम को मेरा भाई सियाराम खाना खाकर खेत पर फसल की रखवाली करने के लिए गया था. जो दूसरे दिन सुबह तक भी घर नहीं आया. वहीं, उसके छोटे भाई घनश्याम की पत्नी गुड्डी बाई व खेत के हाली ने बताया कि सियाराम खेत पर नहीं है. उसको मार कर कुएं में डाल दिया गया है. परिजन खेत पर पहुंचे तो देखा कि कुएं के पास खून ही खून बिखरा पड़ा है. इस पर पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कुएं से बाहर निकाला.

यह भी पढ़ें: पत्नी का गला रेतकर शव के पास गेम खेलता रहा पति, ससुर को फोन कर बताया- आपकी बेटी की हत्या कर दी है

पुलिस ने अनुसंधान शुरू करते हुए उसकी भाभी व हाली से कड़ी पूछताछ की. जिस पर उन्होंने वारदात को अंजाम देना कबूला. मृतक की भाभी गुड्डी बाई का कहना है कि उसका पति घनश्याम मानसिक रोगी है. ऐसे में उसका देवर सियाराम मीणा मारपीट के लिए उकसाता था. इसलिए उससे छुटकारा पाने के लिए उसने अपने प्रेमी सोनू माली व उनके खेत के हाली श्यामा भील के साथ मिलकर उसे मारने की योजना बनाई.

यह भी पढ़ें: चित्तौड़गढ़ : शराब सेल्समैन की हत्या में अभी तक गिरफ्तारी नहीं, परिजनों ने दी आंदोलन की चेतावनी

जिसके तहत वह, उसका प्रेमी सोनू माली और खेत का हाली श्यामा भील शाम को खेत में गए और उसे टॉर्च देने के बहाने बुलाया. इस दौरान पीछे से भाभी के प्रेमी ने देवर के सिर पर वार किया और उसके बाद उसकी हत्या कर दी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी भाभी गुड्डी बाई व खेत के हाली श्यामा गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस फरार प्रेमी सोनू माली की तलाश कर रही है.

झालावाड़. घरेलू झगड़े से परेशान भाभी ने अपने प्रेमी और एक साथी के साथ मिलकर देवर की हत्या कर दी. पुलिस ने मृतक की भाभी व उनके खेत के हाली को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि भाभी के प्रेमी की तलाश जारी है. झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू ने बताया कि सारोला थाना क्षेत्र के बोरखेड़ी गांव में खेत के कुएं में किसान का शव बरामद हुआ था. जांच में सामने आया कि यह शव सियाराम मीणा का है.

मृतक के भाई पप्पू लाल ने पुलिस को रिपोर्ट दी, जिसमें उसने बताया कि शाम को मेरा भाई सियाराम खाना खाकर खेत पर फसल की रखवाली करने के लिए गया था. जो दूसरे दिन सुबह तक भी घर नहीं आया. वहीं, उसके छोटे भाई घनश्याम की पत्नी गुड्डी बाई व खेत के हाली ने बताया कि सियाराम खेत पर नहीं है. उसको मार कर कुएं में डाल दिया गया है. परिजन खेत पर पहुंचे तो देखा कि कुएं के पास खून ही खून बिखरा पड़ा है. इस पर पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कुएं से बाहर निकाला.

यह भी पढ़ें: पत्नी का गला रेतकर शव के पास गेम खेलता रहा पति, ससुर को फोन कर बताया- आपकी बेटी की हत्या कर दी है

पुलिस ने अनुसंधान शुरू करते हुए उसकी भाभी व हाली से कड़ी पूछताछ की. जिस पर उन्होंने वारदात को अंजाम देना कबूला. मृतक की भाभी गुड्डी बाई का कहना है कि उसका पति घनश्याम मानसिक रोगी है. ऐसे में उसका देवर सियाराम मीणा मारपीट के लिए उकसाता था. इसलिए उससे छुटकारा पाने के लिए उसने अपने प्रेमी सोनू माली व उनके खेत के हाली श्यामा भील के साथ मिलकर उसे मारने की योजना बनाई.

यह भी पढ़ें: चित्तौड़गढ़ : शराब सेल्समैन की हत्या में अभी तक गिरफ्तारी नहीं, परिजनों ने दी आंदोलन की चेतावनी

जिसके तहत वह, उसका प्रेमी सोनू माली और खेत का हाली श्यामा भील शाम को खेत में गए और उसे टॉर्च देने के बहाने बुलाया. इस दौरान पीछे से भाभी के प्रेमी ने देवर के सिर पर वार किया और उसके बाद उसकी हत्या कर दी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी भाभी गुड्डी बाई व खेत के हाली श्यामा गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस फरार प्रेमी सोनू माली की तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.