झालावाड़. जिले के खानपुर उपखंड क्षेत्र के सारोला रोड पर स्थित एक कलर पेंट की दुकान में आज मंगलवार को देर शाम अचानक से भीषण आग लग गई है. आग लगने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया है.वहीं दुकानों के बाहर मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. बाद में आसपास स्थित दुकानों को बंद करवाया गया. मौके पर उपस्थित लोगों के द्वारा आग लगने की सूचना अग्निशमन केंद्र को दे दी गई.
ये भी पढ़ेंः अज्ञात कारणों से डेली नीड्स की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख
शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है आग लगने का कारणः प्रारंभिक तौर पर आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है. लोगों की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची गई है. मामले की जानकारी देते हुए खानपुर थाना अधिकारी हरिसिंह मीणा ने बताया कि सारोला रोड पर प्रमोद नागर की एक कलर पेंट की दुकान है. जिस में भीषण आग लगने की सूचना पुलिस को मिली थी. बाद में पुलिस मय जाब्ते के मौके पर पहुंची गई थी. पुलिस ने आसपास के दुकानदारों की सहायता से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुए.
आस-पास की दुकानों को भी हुआ थोड़ा नुकसानः हरिसिंह ने आगे बताया कि दुकानदार प्रमोद नागर रात को अपनी दुकान बंद करने के पश्चात घर चला गया था. आसपास गुजर रहे लोगों ने जब दुकान से निकलती हुई आग की लपटें देखी तो दुकान मालिक को सूचना दी गई. प्रारंभिक तौर पर आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है. कलर पेंट की दुकान के साथ-साथ उससे लगी आसपास की दुकानों को भी थोड़ा नुकसान हुआ है. दुकान के मालिक प्रमोद नगर ने बताया कि दुकान में आग लगने के कारण दुकान के अंदर रखा हुआ करीब 25 लाख रुपए का सामान जलकर नष्ट हो चुका है. दुकान के अंदर कलर मिक्सिंग करने की मशीन है नया कलर बनाने की मशीन है. उच्च क्वालिटी के कलर पेंट थे जोकि जलकर राख हो चुके हैं.