झालावाड़. डिप्टी सीएमएचओ डॉ. मुकेश बंसल को राजकीय आदेशों की अवहेलना करने और राज कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर जिला प्रशासन की ओर से नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है. जिला प्रशासन द्वारा डिप्टी सीएमएचओ को राजकीय आदेशों की अवहेलना करने और राज कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर 16 और 17 सीसी का नोटिस देकर तलब किया गया है.
जिला प्रशासन ने डिप्टी सीएमएचओ डॉ. मुकेश बंसल को दी गई चार्जशीट में बताया गया है कि 20 अप्रैल को डिप्टी सीएमएचओ को बेड मैनेजमेंट कमेटी का सदस्य बनाया गया था. ऐसे में उनको एडीएम द्वारा निर्धारित प्रारूप में सूचना देने और योग करके सूचना देने के लिए 23 अप्रैल को 7:35 बजे सूचित किया गया था. इसके बाद भी सूचना अपूर्ण तैयार की गई. वहीं 24 अप्रैल को राज्य स्तरीय वीसी आयोजित की गई, जिसकी सूचना ग्रुप के माध्यम से मिली थी, फिर भी डिप्टी सीएमएचओ वीसी में उपस्थित नहीं हुए.
यह भी पढ़ें- कोटा : मरीज की मौत के बाद बचे रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते पकड़े गए दो भाई
एडीएम और एएसपी द्वारा उनको फोन करके बुलाया गया तब भी पूरी सूचना लेकर नहीं आए और बहस करने लगे. सूचना पूरी नहीं देने पर वीसी में जवाब देने में परेशानी हुई. यहां तक कि डिप्टी सीएमएचओ वीसी में से भी बिना अनुमति के उठ कर चले गए. इसके बाद उन्होंने जिला स्तरीय ग्रुप में लिख दिया कि वह कमेटी में काम नहीं कर सकते. इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से डिप्टी सीएमएचओ डॉ. मुकेश बंसल को नोटिस जारी किया गया है.