झालावाड़. जिले के पिड़ावा कस्बे में मंगलवार को मां-बेटे के रिश्ते के बीच की ममता को शर्मसार करने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक कलयुगी बेटे ने अपनी ही मां को डंडे से बेरहमी से पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. बाद में मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने किसी तरह घायल महिला को इलाज के लिए पिड़ावा चिकित्सालय में पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद महिला को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया.
वहीं, मामले में पिड़ावा थाना एसएचओ सत्यनारायण मालव ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर के सुल्तानपुरा मोहल्ले में 70 वर्षीय विधवा जैतून बी उसके बेटे बब्बू के साथ काफी समय से रहती है. मंगलवार को किसी बात को लेकर मां और बेटे के बीच कहासुनी हो गई. उसी दौरान बेटे बब्बू ने रिश्तों की मर्यादा को तार-तार करते हुए उसकी बूढ़ी मां पर डंडे से ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया.
पढ़ें : Firing in Behror : दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, रंजिश के चलते दिया था वारदात को अंजाम
इस दौरान महिला बुरी तरह से घायल हो गई. वहीं, महिला की चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले वासियों ने बीच-बचाव किया. बाद में महिला को घायल अवस्था में पिड़ावा अस्पताल पहुंचाया गया. घटना के दरमियान ही उसका बेटा बब्बू मौके से फरार हो गया. फिलहाल, पिड़ावा अस्पताल से चिकित्सकों ने महिला को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.