झालावाड़. भाजपा-कांग्रेस में टूलकिट को लेकर हो रहे विवाद के बीच झालावाड़ में जिला कांग्रेस कमेटी ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, संबित पात्रा और स्मृति ईरानी और महामंत्री बीएल संतोष के खिलाफ कांग्रेस की छवि खराब करने के लिए फर्जी टूलकिट बनाकर दुष्प्रचार करने के मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को परिवाद पेश कर कार्रवाई की मांग की है.
झालावाड़ कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैलाश मीणा कांग्रेस नेताओं के साथ शुक्रवार को जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे. उन्होंने कहा कि भाजपा के इन सभी नेताओं ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अनुसंधान विभाग का फर्जी लेटर हेड बनाकर उसके इस्तेमाल से कांग्रेस के खिलाफ दुष्प्रचार किया है. सोशल मीडिया पर झूठी बातें फैलाई हैं. कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं ने यह सब कोरोना महामारी के कुप्रबंधन के जिम्मेदार पीएम मोदी और केंद्र सरकार से ध्यान हटाने के लिए किया है. कांग्रेस नेताओं ने भाजपा नेताओं के खिलाफ आईपीसी और आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की.
टूलकिट विवाद में आमने-सामने हैं भाजपा-कांग्रेस
भाजपा और कांग्रेस के नेता एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. भाजपा नेताओं का कहना है कि टूलकिट के इस्तेमाल से कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि खराब करना चाहती है. तो वहीं कांग्रेस इसे भाजपा का दुष्प्रभाव बता रही है. कोटा में भी भाजपा नेताओं के खिलाफ कांग्रेस नेताओं ने केस दर्ज करवाया है.