झालावाड़. जिला कलेक्टर हरिमोहन मीना ने गंगधार उपखंड क्षेत्र के डग और गंगधार उपखंड क्षेत्र पहुंचकर औचक निरीक्षण किया. कलेक्टर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डग का निरीक्षण किया और उचित दिशा निर्देश दिए.
इस दौरान उपखंड अधिकारी जनक सिंह, तहसीलदार बालचंद मीणा सहित अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे. इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि मेरी प्राथमिकता जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रत्येक जन तक पहुंचाना और उनकी समस्याओं का निराकरण कराना है. साथ ही कोरोना को लेकर भी जिला कलेक्टर गंभीर दिख.
यह भी पढ़ेंः वसुंधरा राजे के बाद सतीश पूनिया समर्थक भी सोशल मीडिया पर सक्रिय, 'लक्ष्य 2023 में पूनिया सरकार' नाम से पोस्ट वायरल
उन्होंने जिले के अस्पतालों का निरीक्षण कर उचित दिशा निर्देश दिए और कहा कि जब तक वैक्सीन नहीं आए, तब तक मास्क ही वैक्सीन के रूप में काम में लें. जिला कलेक्टर हरिमोहन मीना ने कहा कि जिले में सर्वप्रथम लोक जन कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने और उन्हें क्रियान्वयन तक ले जाने का विशेष ध्यान रखा जाएगा. साथ ही जनमानस की समस्याओं का समाधान मौके पर किया जाना विशेष रहेगा.