झालावाड़. भारतीय जनता पार्टी के झालावाड़ जिला अध्यक्ष संजय जैन ने पंचायती राज चुनाव में जीत हासिल करने के बाद मंगलवार को शहर के राड़ी के बालाजी से मनोहर थाना क्षेत्र के कामखेड़ा बालाजी मंदिर तक पदयात्रा की शुरुआत की. जिसमें बीजेपी के सैकड़ों नेता व कार्यकर्ताओं मौजूद रहे. राड़ी के बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद पदयात्रा शुरू हुई और यह पदयात्रा बुधवार को कामखेड़ा बालाजी जाकर सम्पन्न होगी.
बीजेपी जिला अध्यक्ष संजय जैन ने बताया कि पंचायती राज चुनाव में जीत के लिए उन्होंने मन्नत मांगी थी. जिसके बाद बालाजी की कृपा से जिले में भाजपा ने प्रचंड जीत हासिल की है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पंचायती राज चुनाव में जिला प्रमुख के साथ साथ 8 में से 6 पंचायत समितियों में अपने प्रधान बनाए हैं. ऐसे में अब वो बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ राड़ी के बालाजी से कामखेड़ा बालाजी तक पैदल यात्रा निकाल रहे हैं.
पढ़ें- धौलपुर : कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का धौलपुर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, किया दिल्ली कूच
उन्होंने कहा कि कामखेड़ा बालाजी मंदिर में वो पूजा-अर्चना करते हुए प्रार्थना करेंगे कि ईश्वर की कृपा उनपर इसी प्रकार बनी रहे और कार्यकर्ताओं की मेहनत का अच्छा परिणाम मिलता रहे. उन्होंने बताया कि बुधवार को पदयात्रा का कामखेड़ा बालाजी में समापन होगा. वहां पर भानपुरा शक्ति पीठ के शंकराचार्य ज्ञानानंद तीर्थ महाराज का आशीर्वचन कार्यकर्त्ताओं को मिलेगा.