झालावाड़. जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में एक बार फिर कोरोना विस्फोट देखने को मिला है. झालावाड़ में 56 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. ऐसे में संक्रमितों की संख्या 939 पर पहुंच गई है. जिले में संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है जिससे प्रशासन की चिंता बढ़ती जा रही है.
मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. दीपक गुप्ता ने बताया कि झालावाड़ में पहले चरण में 298 सैंपल व दूसरे चरण में व 51 सैंपल लिए गए थे. इनमें 51 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके अंतर्गत झालावाड़ शहर से 20, अकलेरा में 12, झालरापाटन में 13, गंगधार में 8, भवानी मंडी में 2, पिडावा में एक कोरोना संक्रमित मिला है. इनमें अधिकतर मरीज पूर्व में पॉजिटिव आए लोगों के परिजन व पड़ोसी हैं. जो एक-दूसरे के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं.
यह भी पढे़ं: अलवर: 171 नए कोरोना पॉजिटिव आए सामने, कुल संख्या पहुंची 5816
झालावाड़ शहर में आए पॉजिटिव लोग जवाहर कॉलोनी, संजय कॉलोनी, पाएगा मोहल्ला, कपिलवस्तु कॉलोनी, तोपखाना, रूप नगर कॉलोनी के रहने वाले हैं. वहीं झालरापाटन के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के 8 जवान भी संक्रमित मिले हैं. अकलेरा में एक ही परिवार के 12 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं. गंगधार में भी एक ही परिवार के 8 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं भवानी मंडी में कोटा से लौटी थानाधिकारी की पुत्री कोरोना संक्रमित मिली है.