झालावाड़. जिला स्पेशल टीम ने बजरी माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है. डीएसटी ने आहू नदी से बजरी खनन करते एक डम्पर व उसको एस्कॉर्ट कर रहे एक कैंपर को जब्त करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.
झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू ने बताया कि राज्य में उच्चतम न्यायालय द्वारा प्राकृतिक नदियों के दोहन व खनन पर रोक लगाई हुई है. जिसके चलते संपूर्ण जिला झालावाड़ में बजरी माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. पिछले कुछ दिनों से बजरी माफिया की ओर से नदी से बजरी खनन की शिकायतें प्राप्त हो रही थी.
पढ़ें: चेन्नई से घूमने जयपुर पहुंचे 170 पर्यटकों के साथ ठगी, 13 लाख के भुगतान के बाद भी मांगी राशि
जिस पर प्रभावी कार्रवाई करने के लिए जिला स्पेशल टीम को टास्क दिया गया. ऐसे में डीएसटी को आहू नदी से बजरी माफियाओं के द्वारा भारी मशीनरी का प्रयोग कर अवैध खनन की सूचना मिली. इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आहू नदी से बजरी का अवैध खनन कर परिवहन करते हुए मौके से 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके साथ ही 1 डम्पर व उसको एस्कॉर्ट कर रहे 1 कैंपर को भी जप्त कर भवानी मंडी थाने लाने के साथ ही एमएमडीआर एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त शहजाद, परसा राम, लीला राम व सांवलिया से बजरी का अवेध खनन व परिवहन के संबंध में गहनता से पूछताछ की जा रही है.