ETV Bharat / state

स्वच्छता रैंकिंग में नंबर 'वन' पर रहने वाला पूर्व CM वसुंधरा राजे का विधानसभा क्षेत्र पहुंचा 99वें पर - Jhalarapatan Municipality

देश की सबसे पहली नगरपालिका और पिछले साल स्वच्छता रैंकिंग में नंबर वन पर रहने वाली झालरापाटन अब 99 पायदान पर पहुंच गई है. केंद्रीय शहरी मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए स्वच्छता रैंकिंग में झालरापाटन नगर पालिका फिसड्डी साबित रही.

स्वच्छता रैंकिंग में 99वें स्थान पर पहुंची
author img

By

Published : Mar 10, 2019, 10:48 PM IST

झालावाड़. देश की सबसे पहली नगरपालिका और पिछले साल स्वच्छता रैंकिंग में नंबर वन पर रहने वाली झालरापाटन अब 99 पायदान पर पहुंच गई है. केंद्रीय शहरी मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए स्वच्छता रैंकिंग में झालरापाटन नगर पालिका फिसड्डी साबित रही.

दरअसल मंत्रालय ने इस बार स्वच्छता सर्वे को पूरी तरह से गोपनीय रखा. सर्वे की खबर नगरपालिका के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को भी नहीं लगी और यही कारण रहा कि झालरापाटन की असलियत लोगों के सामने आ गई. सर्वे टीम ने यहां आकर अलग अलग चरणों में सर्वे किया. टीम ने सफाई व्यवस्था और कचरा प्वॉइंट पर जाकर मुआयना भी किया था जिसके बाद झालरापाटन को यह रैंक दी गई.

स्वच्छता रैंकिंग में 99वें स्थान पर पहुंची


हालांकि, नगर पालिका में सफाई कर्मियों की दोगुनी संख्या में भर्ती की इसके बावजूद इस रैंकिंग में झालरापाटन नगर पालिका के स्वच्छता के दावों की पोल खोल दी. जनप्रतिनिधियों की कमजोर इच्छाशक्ति और अधिकारियों के ढीले रवैए के चलते झालरापाटन नगर पालिका की स्वच्छता रैंकिंग अर्श से फर्श पर पहुंची गई है.

वहीं स्वच्छता में आई 99वीं रैंक को लेकर झालरापाटन नगर पालिका के चेयरमैन अनिल पोरवाल ने स्वच्छता को लेकर रही खामियों को अपनी गलती बताते हुए कहा कि पिछली बार हम नंबर एक पर आए थे लेकिन, अब की बार चुनाव और कुछ अन्य कारणों के चलते पिछड़ गए हैं. लेकिन, आगे के लिए हमने अभी से स्वच्छता अभियान की शुरुआत कर दी है. हमारे साथ पूरे झालरापाटन के लोग, अनेक सामाजिक संगठन और सभी पार्षद हैं जो नुक्कड़ नाटक और रैलियों के माध्यम से जनता को स्वच्छता को लेकर जागरूक करेंगे.

झालावाड़. देश की सबसे पहली नगरपालिका और पिछले साल स्वच्छता रैंकिंग में नंबर वन पर रहने वाली झालरापाटन अब 99 पायदान पर पहुंच गई है. केंद्रीय शहरी मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए स्वच्छता रैंकिंग में झालरापाटन नगर पालिका फिसड्डी साबित रही.

दरअसल मंत्रालय ने इस बार स्वच्छता सर्वे को पूरी तरह से गोपनीय रखा. सर्वे की खबर नगरपालिका के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को भी नहीं लगी और यही कारण रहा कि झालरापाटन की असलियत लोगों के सामने आ गई. सर्वे टीम ने यहां आकर अलग अलग चरणों में सर्वे किया. टीम ने सफाई व्यवस्था और कचरा प्वॉइंट पर जाकर मुआयना भी किया था जिसके बाद झालरापाटन को यह रैंक दी गई.

स्वच्छता रैंकिंग में 99वें स्थान पर पहुंची


हालांकि, नगर पालिका में सफाई कर्मियों की दोगुनी संख्या में भर्ती की इसके बावजूद इस रैंकिंग में झालरापाटन नगर पालिका के स्वच्छता के दावों की पोल खोल दी. जनप्रतिनिधियों की कमजोर इच्छाशक्ति और अधिकारियों के ढीले रवैए के चलते झालरापाटन नगर पालिका की स्वच्छता रैंकिंग अर्श से फर्श पर पहुंची गई है.

वहीं स्वच्छता में आई 99वीं रैंक को लेकर झालरापाटन नगर पालिका के चेयरमैन अनिल पोरवाल ने स्वच्छता को लेकर रही खामियों को अपनी गलती बताते हुए कहा कि पिछली बार हम नंबर एक पर आए थे लेकिन, अब की बार चुनाव और कुछ अन्य कारणों के चलते पिछड़ गए हैं. लेकिन, आगे के लिए हमने अभी से स्वच्छता अभियान की शुरुआत कर दी है. हमारे साथ पूरे झालरापाटन के लोग, अनेक सामाजिक संगठन और सभी पार्षद हैं जो नुक्कड़ नाटक और रैलियों के माध्यम से जनता को स्वच्छता को लेकर जागरूक करेंगे.

Intro:स्वच्छता रैंकिंग में नंबर 1 पर रहने वाली झालरापाटन नगरपालिका पहुंची 99 पर


Body:देश की सबसे पहली नगरपालिका और पिछले साल स्वच्छता रैंकिंग में नंबर 1 पर रहने वाली झालरापाटन नगर पालिका 99 पायदान पर पहुंच गई है. केंद्रीय शहरी मंत्रालय ने जारी की स्वच्छता रैंकिंग में झालरापाटन नगर पालिका फिसड्डी साबित रही. जिससे जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों द्वारा इस कस्बे को स्वच्छ रखने के दावों की पोल भी खुल गई. पिछले साल के स्वच्छता सर्वेक्षण में राज्य में पहले पायदान पर रहने वाली झालरापाटन नगर पालिका सीधे 99 वी रैंक पर पहुंच गयी.

दरअसल मंत्रालय ने इस बार स्वच्छता सर्वे को पूरी तरह से गोपनीय रखा. सर्वे की खबर नगर पालिका के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को भी नहीं लगी और यही कारण रहा कि झालरापाटन की असलियत लोगों के सामने आ गई. सर्वे टीम ने यहां आकर अलग अलग चरणों में सर्वे किया. टीम ने सफाई व्यवस्था और कचरा पॉइंट पर जाकर मुआयना भी किया था जिसके बाद झालरापाटन को यह रैंक दी गई. नगर पालिका में सफाई कर्मियों की दोगुनी संख्या में भर्ती की इसके बावजूद इस रैंकिंग में झालरापाटन नगर पालिका के स्वच्छता के दावों की पोल खोल दी. जनप्रतिनिधियों की कमजोर इच्छाशक्ति और अधिकारियों के ढीले रवैए के चलते झालरापाटन नगर पालिका की स्वच्छता रैंकिंग अर्श से फर्श पर पहुंची है.


Conclusion:वहीं स्वच्छता में आई 99वीं रैंक को लेकर झालरापाटन नगर पालिका के चेयरमैन अनिल पोरवाल ने स्वच्छता को लेकर रही खामियों को अपनी गलती बताते हुए कहा कि पिछली बार हम नंबर एक पर आए थे लेकिन अब की बार चुनाव व कुछ अन्य कारणों के चलते पिछड़ गए हैं लेकिन आगे के लिए हमने अभी से स्वच्छता अभियान की शुरुआत कर दी है. हमारे साथ पूरे झालरापाटन के लोग, अनेक सामाजिक संगठन व सभी पार्षद है जो नुक्कड़ नाटक व रैलियों के माध्यम से जनता को स्वच्छता को लेकर जागरूक करेंगे. चेयरमैन स्वच्छता रैंकिंग में पीछे रहने की सबसे बड़ी वजह चुनाव को मान रहे हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.