झालावाड़. झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के इंटर्न डॉक्टर्स ने मानदेय वृद्धि की मांग को लेकर रैली निकालते हुए प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को मिनी सचिवालय में ज्ञापन भी सौंपा.
इंटर्न डॉक्टर्स का कहना है कि कोरोना महामारी के शुरुआती दौर से वो लगातार कार्य कर रहे हैं. लेकिन उनको मानदेय के तौर पर सामान्य मजदूर से भी कम 233 रुपए प्रतिदिन मिलते हैं. जो कि पूरे देश में इंटर्न डॉक्टर्स को मिलने वाली सबसे कम राशि है. वहीं उनकी ड्यूटी कोविड वार्डों में लगाई जा रही है. जहां पर उनको N95 मास्क और अन्य जरूरी किट भी उपलब्ध नहीं करवाया जाता है. मास्क व किट का खर्चा भी उनको स्वयं की जेब से देना होता है.
यह भी पढ़ें: अजमेर: ग्राम साथिनों ने जिला मुख्यालय पर किया प्रदर्शन, मानदेय बढ़ाने की मांग
ऐसे में इंटर्न डॉक्टर्स ने झालावाड़ मेडिकल कॉलेज से रैली शुरू की जो मामा भांजे चौराहे से होते हुए मिनी सचिवालय में पहुंची. जहां पर उन्होंने प्रदर्शन भी किया. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें उन्होंने मांग की है कि उनके मानदेय में सम्मानजनक वृद्धि की जाए. इंटर्न डॉक्टर्स का कहना है कि मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर आज से उनके द्वारा कार्य बहिष्कार किया जा रहा है, जिसका समर्थन रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने भी किया है. हमारी मांगों को 7 दिनों में नहीं माना जाता है तो रेसिडेंट डॉक्टर्स भी कार्य का बहिष्कार करेंगे.