जोधपुर: जयपुर मंडल के बोबास-आसलपुर जोबनेर-हिरनोदा रेल खंड में स्वचालित ब्लॉक सिग्नलिंग के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण रविवार को जोधपुर से जयपुर रेलवे स्टेशनों के बीच कुछ ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा. जिसके तहत जैसलमेर-जयपुर-जैसलमेर लीलण सुपरफास्ट फुलेरा से जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. यह ट्रेन जयपुर नहीं जाएगी. फुलेरा तक ही चलेगी. वापसी में यहीं से रवाना होगी.
जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह के अनुसार इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेन 12467/12468, जैसलमेर-जयपुर-जैसलमेर लीलण सुपरफास्ट रविवार को आवागमन में फुलेरा से जयपुर स्टेशनों के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी. ट्रेन का संचालन फुलेरा से जैसलमेर स्टेशनों के मध्य ही होगा. उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त ट्रेन 14661, बाड़मेर-जम्मूतवी शालीमार एक्सप्रेस जो रविवार को बाड़मेर से प्रस्थान करेगी. वह निर्धारित मार्ग फुलेरा-जयपुर-अलवर-रेवाड़ी की जगह फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी के रास्ते संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना और नारनौल स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! इस रूट पर प्रभावित रहेंगी ट्रेन सेवाएं, जानें वजह
डीआरएम ने बताया कि इसी प्रकार ट्रेन 15013, जैसलमेर-काठगोदाम रानीखेत एक्सप्रेस जो रविवार को जैसलमेर से प्रस्थान करेगी. वह अपने निर्धारित मार्ग फुलेरा-जयपुर-अलवर-रेवाड़ी की जगह फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी के रास्ते संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना और नारनौल स्टेशनों पर ठहराव करेगी. ट्रेन 12465, इंदौर-भगत की कोठी रणथंभौर सुपरफास्ट जो रविवार को इंदौर से प्रस्थान करेगी, वह जयपुर और धानक्या रेलवे स्टेशनों के बीच 40 मिनट रेगुलेट रहेगी.
हुबली भगत की कोठी फेस्टिव वीकली एक्सप्रेस 12 से चलेगी: उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 07311 हुबली-भगत की कोठी स्पेशल 12, 19 और 26 नवंबर (मंगलवार) को हुबली से 15:00 बजे रवाना होकर अगले दिन बुधवार रात 23:00 बजे भगत की कोठी स्टेशन पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 07312 भगत की कोठी-हुबली स्पेशल दिनांक 14, 21 और 28 नवंबर (गुरुवार) को रात 00.30 बजे भगत की कोठी से रवाना होकर शुक्रवार सुबह 6.45 बजे हुबली स्टेशन पहुंचेगी.