झालावाड़. जिले में 5 दिनों के ठहराव के बाद सोमवार को फिर से कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या बढ़ गई. झालावाड़ शहर में एक 6 साल का बच्चा कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिससे अब जिले में संक्रमितों की संख्या 40 से बढ़कर 41 हो गई है.
जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि, रविवार को प्रथम चरण में 137 और दूसरे चरण में 121 सैंपल आए हुए थे. रविवार देर रात इन सैंपलों की रिपोर्ट आ गयी है. जिसमें एक 6 साल का बच्चा कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाया गया है. कुछ दिन पहले उसके पिता की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
पढ़ेंः कई राज्य अपने मजदूर लेना नहीं चाहते, इसलिए प्रवासी धैर्य बनाकर रखें: अशोक गहलोत
इस बालक की पूर्व में की गई दो रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. ऐसे में झालावाड़ में जहां बीते 5 दिनों से एक भी संक्रमित केस नहीं आया था. वहीं अब एक और कोरोना पॉजिटिव केस आने से प्रशासन की चिंताएं बढ़ गई हैं. बता दें कि झालावाड़ में अब तक कुल 41 लोग संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें 20 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों पर भी लौट गए हैं.