झालावाड़. समग्र शिक्षा अभियान के तहत झालावाड़ के मिनी सचिवालय में अंग उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया. स्कूलों में पढ़ने वाले 110 दिव्यांग छात्र-छात्राओं को 184 अंग उपकरण वितरित किए गए. शिविर में मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए पूर्व विधायक मीनाक्षी चंद्रावत ने कहा कि अंग उपकरण दिव्यांग बच्चों की सुविधा के लिए वितरित किए जा रहे हैं. ताकि इनको भी बाकी बच्चों की तरह शिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्राप्त हो सके.
वहीं जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने कहा कि राजस्थान सरकार के द्वारा इस योजना की बेहतर क्रियान्विति के लिए विभाग सतत मॉनिटरिंग करते हुए अधिक से अधिक बच्चों को लाभान्वित कराने का प्रयास कर रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार की अन्य योजनाएं जैसे पालनहार, छात्रवृत्ति आदि का लाभ प्राप्त करने में भी यदि कोई परेशानी हो तो उसके बारे में भी अवगत करवा सकते हैं. शिविर में कांग्रेस नेता आमिर खान, शैलेंद्र यादव व फरीद चौधरी ने भी दिव्यांग बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने पर अपने विचार व्यक्त किए.
यह भी पढ़ेंः झालावाड़ में बिन बारिश के ही नदियां उफान पर, वजह - MP से हो रही पानी की आवक
इस दौरान समग्र शिक्षा अभियान के अधिकारियों ने विभागीय कार्य योजना से अवगत कराया. शिविर की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विभाग बच्चों को बाधा रहित वातावरण में शिक्षा देने का प्रयास कर रहा है.