झालावाड़. रायपुर थाना क्षेत्र के परासली गांव के दलित परिवार ने ग्रामीणों पर जान से मारने की धमकी देना और परेशान करने का आरोप लगाया है. इसका वीडियो बनाकर दलित परिवार ने सोशल मीडिया पर डाला है जिसके बाद ये वायरल हो गया है.
रायपुर थाना क्षेत्र के परासली गांव में एक दलित को ग्रामीणो द्वारा पिछले 4 साल से परेशान किया जा रहा है. दलित परिवार ने आरोप लगाया है कि ग्रामीणों द्वारा उनको डराया धमकाया जा रहा है तथा गांव छोड़कर नही जाने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है. दलित ने आरोप लगाया है कि गांव के मंदिर में जाने के लिए अलग से रास्ता बना होने के बावजूद ग्रामीण उनके खेतों में से होते हुए जा रहे हैं. जिसके चलते उसकी पूरी फसलें बर्बाद हो रही है और यह सिलसिला पूरे 4 साल से चलता आ रहा है.
पढ़ें: प्रदेश के 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
इसके लिए उन्होंने जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक व एसडीओ सभी प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत की है उसके बावजूद कहीं भी उनकी सुनवाई नहीं हो रही है. ऐसे में अंत में दलित परिवार ने अपनी पीड़ा को सोशल मीडिया के जरिए व्यक्त किया है. दलित परिवार का कहना है कि अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वह झालावाड़ की मिनी सचिवालय में आकर आमरण अनशन करेंगे