भवानीमंडी (झालावाड़). जिले के भवानीमंडी क्षेत्र में चारागाह भूमि पर बनी अवैध गोशाला के खिलाफ कार्रवाई की गई. रविवार को प्रशासन और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोशाला को ध्वस्त कर दिया. यह गोशाला एक हिस्ट्रीशीटर की ओर से संचालित की जा रही थी. गोशाला को हटाने के लिए क्षेत्र के ग्रामीण लंबे समय से प्रशासन से शिकायत कर रहे थे, जिसके बाद आज यह कार्रवाई की गई है.
भवानीमंडी उपखंड अधिकारी कमल कुमार मीणा ने बताया कि भवानीमंडी पंचायत समिति के कुंडीखेड़ा ग्राम पंचायत के बांडिया बाग के पास चारागाह भूमि पर अवैध तरीके से गोशाला बना रखी थी, जिसे सुनेल निवासी हिस्ट्रीशीटर भेरू गुर्जर संचालित कर रहा था. गोशाला हटाने को लेकर कई बार लोगों और समाज सेवकों की ओर से शिकायत कर ज्ञापन भी दिए गए थे. इसके चलते तहसीलदार की ओर से कार्रवाई करते हुए पूर्व में भेरू गुर्जर को नोटिस जारी किया गया था.
ये भी पढ़ें. Cow Smuggling : सवाई माधोपुर में पुलिस ने 40 गोवंश को कराया मुक्त, एक मेटाडोर जब्त
हिस्ट्रीशीटर को दे चुके थे नोटिसः नोटिस जारी करने के बाद भी अवैध तरीके से गोशाला संचालित हो रही थी, जिसको लेकर रविवार को कार्रवाई की गई है. मौके पर पहुंचकर प्रशासन ने अवैध रूप से 2 बीघा चारागाह भूमि पर संचालित हो रही गोशाला पर बनी बाउंड्री वाल और कमरे को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया. अवैध कब्जे को हटवाकर जमीन ग्राम पंचायत को सौंप दी गई है. इस दौरान पुलिस जाप्ते के साथ पुलिस उप अधीक्षक किशोर सिंह चौहान और प्रशासनिक अमला मौजूद रहा.