ETV Bharat / state

झालावाड़: बस की डिक्की और मारुति कार में मिला अवैध मादक पदार्थ, एक गिरफ्तार - Deputy Superintendent of Police Jasvir Meena

झालावाड़ के अकलेरा और असनावर थानों में अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई. अकलेरा पुलिस उप-अधीक्षक जसवीर मीणा ने नाकेबंदी के दौरान राजस्थान परिवहन बस की डिक्की और मारुति कार की सीट के नीचे से अवैध मादक पदार्थ जब्त किया.

झालावाड़ की खबर, jhalawar latest news
author img

By

Published : Oct 19, 2019, 11:30 PM IST

अकलेरा (झालावाड़). जिले के अकलेरा क्षेत्र में मनोहरथाना झालावाड़ सड़क मार्ग के दो थानों में मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई. वहीं, असनावर थाना अधिकारी मुंशी राम ने बताया कि डूंगर गांव की घाटी पर मारुति कार से 20 किलो 400 ग्राम डोडा चूरा जब्त किया गया. इस दौरान कार चालक शंकरलाल को गिरफ्तार किया गया है.

कार से अवैध डोडा पोस्त बरामद

वहीं, झालावाड़ डिपो की मनोहरथाना-अलवर बस से डोडा चूरा की तस्करी करने के मामले में अकलेरा पुलिस ने परिचालक गुमान सिंह को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस उप-अधीक्षक जसवीर मीणा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक झालावाड़ और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश यादव के निर्देशन में क्षेत्र में चल रही अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और अपराधों की रोकथाम अभियान के चलते पुलिस जाब्ता अकलेरा थाने के सामने नाकेबन्दी कर रहा था. इस दौरान अकलेरा की तरफ से गुरुवार रात करीब 7 बजे रोडवेज बस को रोककर अभियान के तहत तलाशी ली गई.

इस दौरान बस की डिक्की में एक कट्टे में कुछ रखा हुआ था. जिसे खुलवा कर देखा गया. जिसमें 19 किलो 600 ग्राम अवैध डोडा चूरा बरामद किया गया. परिचालक से पूछताछ की गई तो उसने कहा कि वह किसी दूसरे व्यक्ति का है. इस पर बस में सवार यात्रियों से भी जानकारी ली गई. लेकिन, कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर नहीं आया.

पढ़ें- राजस्थान के इस युवा ने केबीसी में जीते 6 लाख 40 हजार

इसके बाद वापस परिचालक से सख्ती से पूछताछ की तो वह बोला कि वह स्वयं ही इसको लेकर जा रहा था. पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में आरोपी परिचालक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, कार्रवाई के दौरान थानाधिकारी राजू उदयवाल, राधेश्याम और गजेंद्र सिंह मौजूद रहें.

अकलेरा (झालावाड़). जिले के अकलेरा क्षेत्र में मनोहरथाना झालावाड़ सड़क मार्ग के दो थानों में मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई. वहीं, असनावर थाना अधिकारी मुंशी राम ने बताया कि डूंगर गांव की घाटी पर मारुति कार से 20 किलो 400 ग्राम डोडा चूरा जब्त किया गया. इस दौरान कार चालक शंकरलाल को गिरफ्तार किया गया है.

कार से अवैध डोडा पोस्त बरामद

वहीं, झालावाड़ डिपो की मनोहरथाना-अलवर बस से डोडा चूरा की तस्करी करने के मामले में अकलेरा पुलिस ने परिचालक गुमान सिंह को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस उप-अधीक्षक जसवीर मीणा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक झालावाड़ और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश यादव के निर्देशन में क्षेत्र में चल रही अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और अपराधों की रोकथाम अभियान के चलते पुलिस जाब्ता अकलेरा थाने के सामने नाकेबन्दी कर रहा था. इस दौरान अकलेरा की तरफ से गुरुवार रात करीब 7 बजे रोडवेज बस को रोककर अभियान के तहत तलाशी ली गई.

इस दौरान बस की डिक्की में एक कट्टे में कुछ रखा हुआ था. जिसे खुलवा कर देखा गया. जिसमें 19 किलो 600 ग्राम अवैध डोडा चूरा बरामद किया गया. परिचालक से पूछताछ की गई तो उसने कहा कि वह किसी दूसरे व्यक्ति का है. इस पर बस में सवार यात्रियों से भी जानकारी ली गई. लेकिन, कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर नहीं आया.

पढ़ें- राजस्थान के इस युवा ने केबीसी में जीते 6 लाख 40 हजार

इसके बाद वापस परिचालक से सख्ती से पूछताछ की तो वह बोला कि वह स्वयं ही इसको लेकर जा रहा था. पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में आरोपी परिचालक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, कार्रवाई के दौरान थानाधिकारी राजू उदयवाल, राधेश्याम और गजेंद्र सिंह मौजूद रहें.

Intro:अकलेरा असनावर थाना अकलेरा थाना दोनों थाने में आवेद मादक पदार्थ को लेकर की बड़ी कार्रवाई अकलेरा dy.sp जसवीर मीणा ने नाकेबंदी के दौरान की कार्यवाही राजस्थान परिवहन बस की डिक्की सहित उधर मारुति कार सूची में गाड़ी की सीट के नीचे से अवैध मादक पदार्थ किया जप्तBody:अकलेरा झालावाड़ हेमराज शर्मा 9950555135


अकलेरा -- झालावाड़ जिले के अकलेरा क्षेत्र में मनोहरथाना झालावाड़ सड़क मार्ग के दो थानों मे हुईं बड़ी कार्रवाई -- झालावाड़ मनोहरथाना सड़क मार्ग के अकलेरा थाना, असनावर थाना ,दोनों ने की मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई असनावर थाना अधिकारी मुंशी राम ने बताया कि डूंगर गांव की घाटी पर मारुति कार से 20 किलो 400 ग्राम डोडा चूरा जप्त किया गया शंकरलाल पुत्र देवीलाल धाकड़ निवासी जवानपुरा थाना खाछौला जिला भीलवाड़ा को गिरफ्तार किया गया
झालावाड़ डिपो की मनोहरथाना -अलवर बस से डोडा चूरा की तस्करी करने के मामले में अकलेरा पुलिस ने परिचालक गुमान सिंह निवासी किशनगढ़ जिला अजमेर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस उपअधीक्षक जसवीर मीणा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक झालावाड़ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश यादव के निर्देशन में क्षेत्र में चल रही अवैध मादक पदार्थों की तस्करी ओर अपराधो की रोकथाम अभियान के चलते पुलिस जाब्ता अकलेरा थाने के सामने नाकेबन्दी कर रहा था। इसी दौरान अकलेरा की तरफ से गुरुवार रात करीब 7 बजे रोडवेज बस को रोककर अभियान के तहत तलाशी ली गई। इस दौरान बस की डिक्की में एक कट्टे में कुछ रखा हुआ। देखने पर उसको खुलवाया गया। इसमें अवैध डोडा चूरा 19 किलो 600 ग्राम मिला। परिचालक से पूछताछ की गई तो उसने कहा कि वह किसी दूसरे व्यक्ति का है। इसे तो तीन सौ रुपए मिलते है। इस पर बस में सवार यात्रियों से भी अलग-अलग जानकारी लेने पर कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर नहीं आया। इस पर वापस परिचालक से सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया। और बोला कि वह स्वयं ही इसको लेकर जा रहा था। पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में आरोपी परिचालक को गिरफ्तार कर लिया है।
कार्रवाई के दौरान थानाधिकारी राजू उदयवाल एवं राधेश्याम मुकेश चेतराम हनुमत दान चारण राहुल गजेंद्र सिंह मौजूद रहे।



डीवाईएसपी जसवीर मीणा अकलेराConclusion:अकलेरा झालावाड़ हेमराज शर्मा 9950555135


अकलेरा -- झालावाड़ जिले के अकलेरा क्षेत्र में मनोहरथाना झालावाड़ सड़क मार्ग के दो थानों मे हुईं बड़ी कार्रवाई -- झालावाड़ मनोहरथाना सड़क मार्ग के अकलेरा थाना, असनावर थाना ,दोनों ने की मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई असनावर थाना अधिकारी मुंशी राम ने बताया कि डूंगर गांव की घाटी पर मारुति कार से 20 किलो 400 ग्राम डोडा चूरा जप्त किया गया शंकरलाल पुत्र देवीलाल धाकड़ निवासी जवानपुरा थाना खाछौला जिला भीलवाड़ा को गिरफ्तार किया गया
झालावाड़ डिपो की मनोहरथाना -अलवर बस से डोडा चूरा की तस्करी करने के मामले में अकलेरा पुलिस ने परिचालक गुमान सिंह निवासी किशनगढ़ जिला अजमेर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस उपअधीक्षक जसवीर मीणा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक झालावाड़ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश यादव के निर्देशन में क्षेत्र में चल रही अवैध मादक पदार्थों की तस्करी ओर अपराधो की रोकथाम अभियान के चलते पुलिस जाब्ता अकलेरा थाने के सामने नाकेबन्दी कर रहा था। इसी दौरान अकलेरा की तरफ से गुरुवार रात करीब 7 बजे रोडवेज बस को रोककर अभियान के तहत तलाशी ली गई। इस दौरान बस की डिक्की में एक कट्टे में कुछ रखा हुआ। देखने पर उसको खुलवाया गया। इसमें अवैध डोडा चूरा 19 किलो 600 ग्राम मिला। परिचालक से पूछताछ की गई तो उसने कहा कि वह किसी दूसरे व्यक्ति का है। इसे तो तीन सौ रुपए मिलते है। इस पर बस में सवार यात्रियों से भी अलग-अलग जानकारी लेने पर कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर नहीं आया। इस पर वापस परिचालक से सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया। और बोला कि वह स्वयं ही इसको लेकर जा रहा था। पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में आरोपी परिचालक को गिरफ्तार कर लिया है।
कार्रवाई के दौरान थानाधिकारी राजू उदयवाल एवं राधेश्याम मुकेश चेतराम हनुमत दान चारण राहुल गजेंद्र सिंह मौजूद रहे।



डीवाईएसपी जसवीर मीणा अकलेरा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.