ETV Bharat / state

महिला दिवस पर दिखा अनूठा नजारा, SP को घोड़ी पर बिठाकर दिया सम्मान - Police Holi in Jhalawar

महिला दिवस पर (Women Day 2023) झालावाड़ शहर में अनूठा नजारा देखने को मिला. जहां लोगों ने एसपी को घोड़ी पर बिठाकर सम्मान दिया.

Police Holi in Jhalawar
SP को घोड़ी पर बिठाकर दिया सम्मान
author img

By

Published : Mar 8, 2023, 3:17 PM IST

एसपी को घोड़ी पर बिठाकर दिया सम्मान

झालावाड़. शहर में महिला दिवस के अवसर पर अनोखा नजारा देखने को मिला, जब झालावाड़ जिले की पुलिस कप्तान रिचा तोमर को उनके निवास पर जाकर पुलिसकर्मियों ने गुलाल लगाया और बाद में घोड़ी पर बिठाकर शहर में बिंदौरी निकालते हुए नाचते-गाते उन्हें पुलिस लाइन लेकर पहुंचे. जहां जमकर रंग-गुलाल उड़ाकर ढोल की थाप पर डांस करते हुए होली मनाई. इस दौरान एसपी रिचा तोमर ने भी अपने साथियों की मनुहार पर फिल्मी गानों पर डांस किया.

इस अवसर पर एसपी तोमर ने कहा कि होली, धुलंडी व शबे बरात के अवसर पर झालावाड़ पुलिस के द्वारा शानदार काम किया गया है. त्योहारों के समय जिले में कहीं भी अप्रिय घटना नहीं हुई है. पुलिस ने त्योहार के मद्देनजर कानून-व्यवस्था को चाक-चौबंद रखा. ऐसे में बुधवार को झालावाड़ पुलिस अपनी पूरी जिम्मेदारी निभाने के पश्चात होली का त्योहार मना रही है. इस अवसर उन्होंने जिले वासियों को भी होली की शुभकामनाएं दीं तो वहीं बुधवार के दिन जिले के सभी पुलिस थानों और पुलिस लाइन में पुलिस के जवानों और थाना अधिकारियों ने अपने अधिकारियों के साथ जमकर रंग-गुलाल उड़ाते हुए फिल्मी गानों पर ठुमके लगाए.

पढ़ें : Holi 2023: होली खेलन समारोह में विधायक दानिश अबरार ने लगाए ठुमके, देखें VIDEO

वहीं, पुलिस लाइन में हुए इस कार्यक्रम के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर सहित एएसपी चिरंजीलाल, देवेन्द्र सिंह, डीएसपी बृजमोहन मीणा सहित जिले के सभी एसएचओ भी होली के जश्न मे शामिल हुए. इस दौरान आला अधिकारियो ने भी अपने मातहत कर्मचारियों से पद का भेद भुलाकर जमकर डांस किया और रंग गुलाल लगाकर होली की बधाई दी. इस अवसर पर पुलिस कर्मियों ने राजस्थानी गानों पर जोरदार डांस किया. पुलिस लाइन में रखे गए इस कार्यक्रम में महिला पुलिस कांस्टेबलों ने भी अपने साथियों के साथ एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी.

एसपी को घोड़ी पर बिठाकर दिया सम्मान

झालावाड़. शहर में महिला दिवस के अवसर पर अनोखा नजारा देखने को मिला, जब झालावाड़ जिले की पुलिस कप्तान रिचा तोमर को उनके निवास पर जाकर पुलिसकर्मियों ने गुलाल लगाया और बाद में घोड़ी पर बिठाकर शहर में बिंदौरी निकालते हुए नाचते-गाते उन्हें पुलिस लाइन लेकर पहुंचे. जहां जमकर रंग-गुलाल उड़ाकर ढोल की थाप पर डांस करते हुए होली मनाई. इस दौरान एसपी रिचा तोमर ने भी अपने साथियों की मनुहार पर फिल्मी गानों पर डांस किया.

इस अवसर पर एसपी तोमर ने कहा कि होली, धुलंडी व शबे बरात के अवसर पर झालावाड़ पुलिस के द्वारा शानदार काम किया गया है. त्योहारों के समय जिले में कहीं भी अप्रिय घटना नहीं हुई है. पुलिस ने त्योहार के मद्देनजर कानून-व्यवस्था को चाक-चौबंद रखा. ऐसे में बुधवार को झालावाड़ पुलिस अपनी पूरी जिम्मेदारी निभाने के पश्चात होली का त्योहार मना रही है. इस अवसर उन्होंने जिले वासियों को भी होली की शुभकामनाएं दीं तो वहीं बुधवार के दिन जिले के सभी पुलिस थानों और पुलिस लाइन में पुलिस के जवानों और थाना अधिकारियों ने अपने अधिकारियों के साथ जमकर रंग-गुलाल उड़ाते हुए फिल्मी गानों पर ठुमके लगाए.

पढ़ें : Holi 2023: होली खेलन समारोह में विधायक दानिश अबरार ने लगाए ठुमके, देखें VIDEO

वहीं, पुलिस लाइन में हुए इस कार्यक्रम के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर सहित एएसपी चिरंजीलाल, देवेन्द्र सिंह, डीएसपी बृजमोहन मीणा सहित जिले के सभी एसएचओ भी होली के जश्न मे शामिल हुए. इस दौरान आला अधिकारियो ने भी अपने मातहत कर्मचारियों से पद का भेद भुलाकर जमकर डांस किया और रंग गुलाल लगाकर होली की बधाई दी. इस अवसर पर पुलिस कर्मियों ने राजस्थानी गानों पर जोरदार डांस किया. पुलिस लाइन में रखे गए इस कार्यक्रम में महिला पुलिस कांस्टेबलों ने भी अपने साथियों के साथ एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.