झालावाड़. जिले के असनावर थाना क्षेत्र के तेलियाखेड़ी गांव में बोलेरो की टक्कर से एक 16 वर्षीय बालिका की दर्दनाक मौत हो गई. टक्कर के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया है जिसकी तलाश की जा रही है.
मामले में असनावर थाने के हेड कांस्टेबल सीताराम ने बताया कि तेलियाखेड़ी गांव की निशा कुमारी खेत में चारा लेने जा रही थी. तभी पीछे से तेज गति में आ रही एक बोलेरो गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी जिसके चलते वो बुरी तरह से घायल हो गई.
पढ़ें: लॉकडाउन के दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने अकलेरा में बांटे खाद्य सामग्री
घायक बालिका को झालावाड़ एसआरजी अस्पताल में लेकर आया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि मौके से फरार आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और तलाश की जा रही है. वहीं बालिका के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है.