झालावाड़. खानपुर थाने की पुलिस चौकी के इंचार्ज हेड कांस्टेबल के खिलाफ एक युवती को शादी का झांसा देकर अपहरण करने का मामला सामने आया है. मामले के सामने आने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक ने हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है. कांस्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी गई है.
झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू ने बताया, पीड़िता के परिजनों ने खानपुर थाने की पुलिस चौकी के इंचार्ज हेड कांस्टेबल के खिलाफ शादी का झांसा देकर अपहरण करने की रिपोर्ट दी थी, जिसके बाद पुलिस ने युवती के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कराई. इसमें वो झालावाड़ शहर के जवाहर कॉलोनी में निकली. ऐसे में पुलिस ने युवती को एक निजी होटल से दस्तयाब कर लिया है और युवती के बयान दर्ज कर लिए हैं.
यह भी पढ़ें: गुलाबी नगरी में फायरिंग और लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार
बता दें, झालावाड़ निवासी हेड कांस्टेबल पहले से शादीशुदा है और दो बच्चों का बाप भी है. कांस्टेबल के खिलाफ दर्ज रिपोर्ट की जांच जारी है. इसी दौरान वो जांच को गोलमोल कर रहा था और युवती को भगा ले गया.
हेड कांस्टेबल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग
झालावाड़ के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में गुरुवार को हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. जब खानपुर थाने के हेड कांस्टेबल के द्वारा युवती को भगाकर ले जाने के मामले में युवती के परिजन और आरोपी हेड कांस्टेबल की पत्नी एक साथ एसपी कार्यालय में पहुंच गए. इस दौरान युवती के परिजन और हेड कांस्टेबल की पत्नी दोनों ने मिलकर हेड कांस्टेबल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
यह भी पढ़ें: शादी में रोड़ा बना परिवार तो प्रेमी युगल ने कर ली आत्महत्या
युवती के परिजनों का कहना है, 10 अप्रैल की देर रात को उनकी बेटी गायब हो गई. ऐसे में अगले दिन जब वह रिपोर्ट देने गए तो वो रिपोर्ट हेड कांस्टेबल ने खुद ही ले ली और दो-तीन दिन तक परिजनों को बदनामी का डर दिखाकर मामला दर्ज नहीं करवाने की बात करता रहा. ऐसे में जब परिजनों ने अपने स्तर पर पास के टोल प्लाजा का वीडियो निकाला तो उसमें हेड कांस्टेबल ही उनकी बेटी को भगाकर ले जाता हुआ नजर आया. ऐसे में परिजन खानपुर थाने पहुंचे और अपहरण का मामला दर्ज कराया. उसके बाद पुलिस ने हेड कांस्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए युवती को झालावाड़ के एक निजी होटल से दस्तयाब कर लिया है.
यह भी पढ़ें: जुदाई सह न पाया प्रेमी, लिखा 'मैं तेरे बगैर जी नहीं सकता...' और मौत को गले लगा लिया
वहीं कांस्टेबल की पत्नी का कहना है, उसके पति ने उसे आठ दिन पहले जबरदस्ती पीहर भेज दिया. ऐसे में जब लड़की को भगाने की बात सामने आई तो उसकी पत्नी भी चौंक गई, जिसके बाद वह भी एसपी कार्यालय पहुंची. हेड कांस्टेबल की पत्नी का कहना है, दो बच्चों का पिता होते हुए भी उसे धोखा दिया है. ऐसे में उसके खिलाफ मामला दर्ज करते हुए कड़ी कार्रवाई की जाए.
यह भी पढ़ें: प्यार के दुश्मन! 'हम दोनों साथ में रहना चाहते हैं और वो हमको अलग करना चाह रहे', सुरक्षा की गुहार
मामले में झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू का कहना है, युवती को दस्तयाब करते हुए उसके बयान करवाए गए हैं, जिसमें युवती ने कांस्टेबल के साथ रहने की बात कही है. इसके अलावा मामले में आरोपी हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है. एसपी ने बताया, आरोपी की पत्नी ने भी हेड कांस्टेबल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. ऐसे में उनकी रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई की जाएगी.