ETV Bharat / state

Groom death in Jhalawar: झालावाड़ में करंट से दूल्हे की मौत, गांव में पसरा सन्नाटा - करंट से दूल्हे की मौत

झालावाड़ के ग्रामीण इलाके पनवाड़ में करंट से दूल्हे की मौत हो (groom died of electrocution in Jhalawar) गई. मंगलवार सुबह दूल्हा खेत पर गया था, जहां उसे करंट लग गया.

Groom died of electrocution in Jhalawar
झालावाड़ में करंट से दूल्हे की मौत, गांव में पसरा सन्नाटा
author img

By

Published : Feb 21, 2023, 10:53 PM IST

Updated : Feb 21, 2023, 11:24 PM IST

झालावाड़. जिले के ग्रामीण इलाके पनवाड़ में करंट से दूल्हे की मौत होना सामने आया है. युवक की शादी 22 फरवरी को होनी थी. शादी की रस्में घर में चल रही थीं. इसी बीच मंगलवार सुबह दूल्हा खेत पर गया था. जहां पर दूल्हे को करंट लग गया. इसके चलते वह अचेत हो गया और उसे आनन-फानन में कोटा के सांगोद अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

घटना के बाद से ही पूरे गांव में मातम छाया हुआ है. दूसरी तरफ, जिस लड़की से उसकी शादी होनी थी. दोनों परिवारों में इस हादसे के बाद मातम पसर गया है. दोनों तरफ स्थिति बदल दी है. जिले के पनवाड़ थाने के एसएचओ अजीत सिंह का कहना है कि बॉर्डर का गांव ओदपुर खजूरी में हादसा हुआ है. हमें सांगोद के अस्पताल से सूचना मिली थी. इसके बाद मृतक 27 वर्षीय दूल्हे बहादुर मीणा पुत्र बाबूलाल मीणा के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें: Youth dies of electrocution: शादी में फ्लावर डेकोरेशन कर रहा था युवक, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से हुई मौत

आज निकलनी थी दूल्हे की बिंदोरी: परिजनों की रिपोर्ट के अनुसार मृतक अपने घर से सुबह 5:30 बजे खेत पर मोटर चलाने के लिए गया था. उनके घर पर ही ट्रैक्टर खड़ा हुआ था. ऐसे में शादी विवाह के मेहमानों के बैठने की व्यवस्था करने के लिए ट्रैक्टर हटाना था. इसके लिए दूल्हे बहादुर को फोन किया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया. काफी देर बाद परिजन उसे खेत पर तलाशने गए. जहां पर वह बिजली के ट्रांसफार्मर के नजदीक अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था. परिजन तुरंत उसे सांगोद अस्पताल ले गए जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया. गांव के गोविंद शर्मा का कहना है कि घर में एक तरफ मंगल गीत गाए जा रहे थे. दूसरी तरफ बहादुर मीणा की बिंदोरी भी निकलनी थी. लेकिन, उससे पहले यह हादसा हो गया.

झालावाड़. जिले के ग्रामीण इलाके पनवाड़ में करंट से दूल्हे की मौत होना सामने आया है. युवक की शादी 22 फरवरी को होनी थी. शादी की रस्में घर में चल रही थीं. इसी बीच मंगलवार सुबह दूल्हा खेत पर गया था. जहां पर दूल्हे को करंट लग गया. इसके चलते वह अचेत हो गया और उसे आनन-फानन में कोटा के सांगोद अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

घटना के बाद से ही पूरे गांव में मातम छाया हुआ है. दूसरी तरफ, जिस लड़की से उसकी शादी होनी थी. दोनों परिवारों में इस हादसे के बाद मातम पसर गया है. दोनों तरफ स्थिति बदल दी है. जिले के पनवाड़ थाने के एसएचओ अजीत सिंह का कहना है कि बॉर्डर का गांव ओदपुर खजूरी में हादसा हुआ है. हमें सांगोद के अस्पताल से सूचना मिली थी. इसके बाद मृतक 27 वर्षीय दूल्हे बहादुर मीणा पुत्र बाबूलाल मीणा के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें: Youth dies of electrocution: शादी में फ्लावर डेकोरेशन कर रहा था युवक, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से हुई मौत

आज निकलनी थी दूल्हे की बिंदोरी: परिजनों की रिपोर्ट के अनुसार मृतक अपने घर से सुबह 5:30 बजे खेत पर मोटर चलाने के लिए गया था. उनके घर पर ही ट्रैक्टर खड़ा हुआ था. ऐसे में शादी विवाह के मेहमानों के बैठने की व्यवस्था करने के लिए ट्रैक्टर हटाना था. इसके लिए दूल्हे बहादुर को फोन किया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया. काफी देर बाद परिजन उसे खेत पर तलाशने गए. जहां पर वह बिजली के ट्रांसफार्मर के नजदीक अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था. परिजन तुरंत उसे सांगोद अस्पताल ले गए जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया. गांव के गोविंद शर्मा का कहना है कि घर में एक तरफ मंगल गीत गाए जा रहे थे. दूसरी तरफ बहादुर मीणा की बिंदोरी भी निकलनी थी. लेकिन, उससे पहले यह हादसा हो गया.

Last Updated : Feb 21, 2023, 11:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.