झालावाड़. सरकार की ओर से आम जनता को घर बैठे जरूरी सामानों की उपलब्धता के लिए लॉन्च किया हुआ ई-बाजार एप का ईटीवी भारत ने रियलिटी चेक किया. जिसमें सभी मुख्य सामान या तो आउट ऑफ स्टॉक मिले या फिर झालावाड़ में उनके डिलीवरी की कोई सुविधा ही नहीं है.
लॉकडाउन में लगाई गई अनेक प्रकार की पाबंदियों में आम जनता को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो, इसे लेकर सरकार और प्रशासन ने अनेक प्रकार की व्यवस्थाएं करने का दावा किया. इन्हीं व्यवस्थाओं में से एक है राजस्थान सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की ओर से लॉन्च किया गया ई-बाजार एप.
इसे लेकर सरकार और प्रशासन का दावा है कि इससे आम जनता को घर बैठे ही दैनिक उपयोग की चीजें जिनमें किराना सामान, दवाइयां, सब्जी और अन्य उपयोगी चीजों की होम डिलीवरी हो पाएगी. ऐसे में ये एप झालावाड़ में कितना कारगर साबित हो रहा है. इसका रियलिटी चेक ईटीवी भारत की टीम ने किया.
पढ़ें- SPECIAL: लॉकडाउन में फार्म हाउसों का जायजा लेने पहुंचा ETV Bharat, सामने आई ये हकीकत
ई-बाजार एप में लॉगिन मोबाइल नंबर या OTP से नहीं बल्कि SSO ID से किया जा सकता है. लॉगिन होने पर एप का होम पेज खुलता है, जहां पर अनेक प्रकार की चीजें दिखती हैं. इसके अलावा यहां इलेक्ट्रिक, लेदर, फैशन और ग्रॉसरी के कॉलम दिए हुए हैं. जब हमने ग्रॉसरी के कॉलम में जाकर दैनिक जरूरतों की चीजों को खरीदने के लिए ऑनलाइन ऑर्डर करना चाहा, तो इसमें चावल और आटा सहित कई अन्य सामान को आउट ऑफ स्टॉक बताया गया.
जबकि कई सामान जैसे शहद, सरसो का तेल, नमक, शक्कर, देसी घी, अरहर की दाल, पोहे और बाकी सभी चीजें झालावाड़ के पिन कोड नंबर पर उपलब्ध ही नहीं मिली. इसका मतलब या तो चीजें आउट ऑफ स्टॉक हैं या फिर उपलब्ध चीजों के डिलीवरी की सुविधा झालावाड़ में नहीं है.