ETV Bharat / state

झालावाड़ में सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल हुईं पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, वर-वधू को दिया आशीर्वाद

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे इन दिनों अपने निर्वाचन जिले झालावाड़ के छह दिवसीय दौरे पर हैं. वहीं, चौथे दिन राजे खानपुर विधानसभा क्षेत्र पहुंची, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल (Vasundhara Raje attended mass marriage) हुईं.

Vasundhara Raje attended mass marriage
Vasundhara Raje attended mass marriage
author img

By

Published : May 3, 2023, 11:06 PM IST

झालावाड़. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपने झालावाड़ दौरे के चौथे दिन बुधवार को जिले के खानपुर विधानसभा क्षेत्र पहुंची. यहां बकानी व रायपुर के गांवों व कस्बों में लोगों से भेंट मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जाना. वहीं, आम जनता से मुलाकात के बाद उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं व स्थानीय संगठन पदाधिकारियों संग बैठक की और उनसे संगठन की गतिविधियों व समस्याओं को लेकर फीडबैक लिया.

इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री ने गुर्जर, लोधा मेहर व पाटीदार समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में भी शामिल हुई, जहां उन्होंने वर-वधू को आशीर्वाद दिया. दरअसल, भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व सीएम वसुंधरा राजे इन दिनों अपने निर्वाचन जिले झालावाड़ के छह दिवसीय दौरे पर हैं. वहीं, खानपुर क्षेत्र के दौरे पर जाने से पहले वो झालावाड़ के डाक बंगले में आम लोगों व पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान यहां जिले भर से आए भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें अपनी व क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया.

इसे भी पढ़ें - वसुंधरा राजे के आने से पहले कथा से निकल गए सतीश पूनिया, पूर्व सीएम ने दिया एकजुट रहने का संदेश

इसे भी पढ़ें - Special : जानें क्यों राजस्थान की राजनीति में भाजपा के लिए जरूरी हैं राजे ?

इस दौरान कोटा, बूंदी, बारां समेत कई जिलों के भाजपा नेता राजे से मुलाकात करने झालावाड़ पहुंचे थे. इसके बाद राजे खानपुर विधानसभा क्षेत्र के रीछवा, नसीराबाद, रूपारेल पहुंची. जहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जबरदस्त स्वागत किया. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजे अभी से ही सक्रिय हो गई हैं और जिले व क्षेत्रवार दौरे कर लोगों से उनकी समस्याओं पर बात कर रही हैं.

झालावाड़. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपने झालावाड़ दौरे के चौथे दिन बुधवार को जिले के खानपुर विधानसभा क्षेत्र पहुंची. यहां बकानी व रायपुर के गांवों व कस्बों में लोगों से भेंट मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जाना. वहीं, आम जनता से मुलाकात के बाद उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं व स्थानीय संगठन पदाधिकारियों संग बैठक की और उनसे संगठन की गतिविधियों व समस्याओं को लेकर फीडबैक लिया.

इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री ने गुर्जर, लोधा मेहर व पाटीदार समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में भी शामिल हुई, जहां उन्होंने वर-वधू को आशीर्वाद दिया. दरअसल, भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व सीएम वसुंधरा राजे इन दिनों अपने निर्वाचन जिले झालावाड़ के छह दिवसीय दौरे पर हैं. वहीं, खानपुर क्षेत्र के दौरे पर जाने से पहले वो झालावाड़ के डाक बंगले में आम लोगों व पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान यहां जिले भर से आए भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें अपनी व क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया.

इसे भी पढ़ें - वसुंधरा राजे के आने से पहले कथा से निकल गए सतीश पूनिया, पूर्व सीएम ने दिया एकजुट रहने का संदेश

इसे भी पढ़ें - Special : जानें क्यों राजस्थान की राजनीति में भाजपा के लिए जरूरी हैं राजे ?

इस दौरान कोटा, बूंदी, बारां समेत कई जिलों के भाजपा नेता राजे से मुलाकात करने झालावाड़ पहुंचे थे. इसके बाद राजे खानपुर विधानसभा क्षेत्र के रीछवा, नसीराबाद, रूपारेल पहुंची. जहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जबरदस्त स्वागत किया. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजे अभी से ही सक्रिय हो गई हैं और जिले व क्षेत्रवार दौरे कर लोगों से उनकी समस्याओं पर बात कर रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.