झालावाड़. जिले में पिछले 48 घंटों से मूसलाधार बारिश का दौर जारी है. जिसके चलते जिले के खानपुर क्षेत्र सोजपुर गांव में बाढ़ आ गई. जिसमें 2 परिवारों के लोग फंस गए थे. जिन्हें ग्रामीणों ने रस्सी के सहारे रेस्क्यू कर बाहर निकाला.
दरअसल यह घटना झालावाड़ के खानपुर क्षेत्र की है. जहां के सोजपुर गांव में तेज बारिश के चलते बाढ़ के हालात हो गए. इस बाढ़ में गांव के 2 परिवार फंस गए. जिन्हें ग्रामीणों द्वारा रस्सी बांधकर रेसक्यू किया गया. बाढ़ के पानी में फंसे लोगों में बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद थीं. जिन्हें स्थानीय ग्रामीणों ने बड़ी मश्क्कत से रस्सी के सहारे बाहर निकाला.
पढ़ें - जिला कारागृह में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, कैदियों ने ली अपराध से दूर रहने की शपथ
बता दें, झालावाड़ में पिछले 48 घंटों से लगातार बारिश हो रही है. जिसके चलते जिले भर की नदियां उफान पर हैं. ऐसे में जिले के अनेक क्षेत्रों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं. भारी बारिश के चलते जिला मुख्यालय से अनेक गांवों का संपर्क भी कट गया है. ऐसे में प्रशासन द्वारा भी जिले में हाई अलर्ट जारी किया जा चुका है. इसके साथ ही जिला प्रशासन ने सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में अवकाश भी घोषित कर दिया है.