झालावाड़. बारा मेगा हाइवे के समीप स्थित मुंडेरी पुलिया के पास कालीसिंध नदी क्षेत्र में 3 दिन पहले डूबे व्यक्ति को सर्च कर रही सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ टीमों को शनिवार को एक मछुआरे का शव संदिग्ध हालत में मिला है. मृतक मछुआरे की पहचान झालावाड़ निवासी बबलू कश्यप के तौर पर हुई है. वह शनिवार सुबह घर से मछलियां पकड़ने के लिए निकला था.
मामले की जानकारी देते हुए झालावाड़ कोतवाली सीआई राजेंद्र काव्या ने बताया कि 3 दिन पहले एक व्यक्ति कालीसिंध नदी क्षेत्र के मुंडेरी पुलिया के समीप अपने पिता की मृत्यु के बाद कि जाने वाली तीये की रस्म निभाने के दौरान नदी के गहरे पानी में डूब गया था. उसी की तलाशी के लिए झालावाड़ पुलिस ने कोटा से सिविल डिफेंस तथा एसडीआरएफ की टीम से मदद मांगी थी. जिसके बाद ये टीम पिछले 3 दिनों से डूबने वाले व्यक्ति को सर्च कर रही थी.
पढ़ें: Youth drowned : पिता के तीसरे के क्रिया कर्म करने नदी में उतरा युवक, गहरे पानी में डूबा
इसी दौरान आज नदी के ऊपरी क्षेत्र में एसडीआरएफ टीम को नदी के किनारे ट्यूब में फंसा एक मछुआरे का शव संदिग्ध हालत में पड़ा हुआ नजर आया. जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर व्यक्ति की जांच की, तो वह मृत पाया गया. सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को रेस्क्यू बोट से नदी किनारे लाया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया है. मृतक बल्लू कश्यप के परिजनों ने बताया कि बल्लू आज सुबह ही मछलियां पकड़ने के लिए मुंडेरी की ओर गया था. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.