ETV Bharat / state

झालावाड़: नौलक्खा किले के स्मृति वन में लगी आग, हजारों पेड़ पौधे जलकर खाक - स्मृति वन में लगी आग

जिले के नौलक्खा के स्मृति वन में अज्ञात कारणों से आग लग गई. आग के कारण हजारों पेड़ पौधे जलकर खाक हो गए. इस दौरान झालरापाटन पुलिस, वन विभाग व फायर ब्रिगेड ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

jhalawar latest hindi news , fire in smriti van of Naulakha Fort
नौलक्खा किले के स्मृति वन में लगी आग...
author img

By

Published : Feb 16, 2021, 4:58 AM IST

झालावाड़. जिले के झालरापाटन में स्थित नौलक्खा किले के स्मृति वन में आग लगने का मामला सामने आया है. आग के कारण स्मृति वन में मौजूद हजारों पेड़ पौधे जलकर खाक हो गए हैं. स्मृति वन में लगी आग की सूचना पर झालरापाटन थाना पुलिस, वन विभाग व फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची. जिन्होंने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन, तब तक हजारों पैड तबाह हो चुके थे. फिलहाल स्मृति वन में लगी आग के कारणों का पता नहीं लगाया जा सका है.

नौलक्खा के स्मृति वन में अज्ञात कारणों से आग लग गई...

घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि नौलक्खा किले के स्मृति वन से धुआं उड़ता हुआ नजर आया. जिस पर पुलिस और वन विभाग को सूचना दी गई. ऐसे में पुलिस ने झालरापाटन नगरपालिका की फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन उनकी गाड़ियों में पानी नहीं होने के कारण गाडियां 1 घंटे देरी से पहुंची. जिसके बाद झालावाड़ से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मंगवाई गई. उतनी देर में आग ने काफी विकराल रूप ले लिया. जिसके चलते हजारों की संख्या में पेड़ पौधे जलकर खाक हो गए. इस दौरान पुलिस कर्मी और वन विभाग के कर्मचारी झाड़ियों से आग बुझाने का प्रयास करते रहे. झालरापाटन थाने के एएसआई राधा किशन ने बताया कि पुलिस, वन विभाग और फायर ब्रिगेड के संयुक्त प्रयासों से स्मृति वन में लगी आग पर 2 घंटे में काबू पा लिया गया. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है.

पढ़ें: 20 से अधिक गाड़ियों के काफिले में कड़ी सुरक्षा के बीच गैंगस्टर पपला गुर्जर अजमेर जेल शिफ्ट

दुकान में सामान चोरी कर आग लगाने का मामला

sikar news, fire in shop in khandela
दुकान में सामान चोरी कर आग लगाने का मामला...

खंडेला (सीकर). जिले के खंडेला पुलिस थाना इलाके के गांव रलावता में दुकान में सामान चोरी करके आग लगाने का मामला सामने आया. पीड़ित शिवपाल सिंह पुत्र श्री बोदूराम निवासी तिवाडी ढाणी नंबर दो ने मामला दर्ज करवाया, जिसमें बताया कि उसने रलावता गांव बस स्टैंड पर कुमावतों के मोहल्ले में नुक्कड़ पर किराना, चाय पानी, सीमेंट आदि की दुकान कर रखी है. देर रात चोर दुकान के पीछे से अलमारी को तोड़कर कीमती सामान, कागजात, दस्तावेज और परचून का सामान लेकर फरार हो गए. जाते समय पेट्रोल, डीजल, केरोसिन डालकर दुकान में आग लगा दी. आग की सूचना पर वह परिजनों के साथ दुकान पर पहुंचा. दुकान में भयंकर आग लगी हुई थी. आग से सामान जल चुका था. बाद में पानी डालकर आग पर काबू पाया गया और पुलिस को सूचना दी गई. पीड़ित का कहना है कि उसके परिवार को छोटे भाई हरिसिंह व उसका लड़का पिछले कई दिनों से धमकी दे रहा था. उनके खिलाफ पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. आशंका है कि उसने ही आग लगाई होगी.

झालावाड़. जिले के झालरापाटन में स्थित नौलक्खा किले के स्मृति वन में आग लगने का मामला सामने आया है. आग के कारण स्मृति वन में मौजूद हजारों पेड़ पौधे जलकर खाक हो गए हैं. स्मृति वन में लगी आग की सूचना पर झालरापाटन थाना पुलिस, वन विभाग व फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची. जिन्होंने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन, तब तक हजारों पैड तबाह हो चुके थे. फिलहाल स्मृति वन में लगी आग के कारणों का पता नहीं लगाया जा सका है.

नौलक्खा के स्मृति वन में अज्ञात कारणों से आग लग गई...

घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि नौलक्खा किले के स्मृति वन से धुआं उड़ता हुआ नजर आया. जिस पर पुलिस और वन विभाग को सूचना दी गई. ऐसे में पुलिस ने झालरापाटन नगरपालिका की फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन उनकी गाड़ियों में पानी नहीं होने के कारण गाडियां 1 घंटे देरी से पहुंची. जिसके बाद झालावाड़ से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मंगवाई गई. उतनी देर में आग ने काफी विकराल रूप ले लिया. जिसके चलते हजारों की संख्या में पेड़ पौधे जलकर खाक हो गए. इस दौरान पुलिस कर्मी और वन विभाग के कर्मचारी झाड़ियों से आग बुझाने का प्रयास करते रहे. झालरापाटन थाने के एएसआई राधा किशन ने बताया कि पुलिस, वन विभाग और फायर ब्रिगेड के संयुक्त प्रयासों से स्मृति वन में लगी आग पर 2 घंटे में काबू पा लिया गया. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है.

पढ़ें: 20 से अधिक गाड़ियों के काफिले में कड़ी सुरक्षा के बीच गैंगस्टर पपला गुर्जर अजमेर जेल शिफ्ट

दुकान में सामान चोरी कर आग लगाने का मामला

sikar news, fire in shop in khandela
दुकान में सामान चोरी कर आग लगाने का मामला...

खंडेला (सीकर). जिले के खंडेला पुलिस थाना इलाके के गांव रलावता में दुकान में सामान चोरी करके आग लगाने का मामला सामने आया. पीड़ित शिवपाल सिंह पुत्र श्री बोदूराम निवासी तिवाडी ढाणी नंबर दो ने मामला दर्ज करवाया, जिसमें बताया कि उसने रलावता गांव बस स्टैंड पर कुमावतों के मोहल्ले में नुक्कड़ पर किराना, चाय पानी, सीमेंट आदि की दुकान कर रखी है. देर रात चोर दुकान के पीछे से अलमारी को तोड़कर कीमती सामान, कागजात, दस्तावेज और परचून का सामान लेकर फरार हो गए. जाते समय पेट्रोल, डीजल, केरोसिन डालकर दुकान में आग लगा दी. आग की सूचना पर वह परिजनों के साथ दुकान पर पहुंचा. दुकान में भयंकर आग लगी हुई थी. आग से सामान जल चुका था. बाद में पानी डालकर आग पर काबू पाया गया और पुलिस को सूचना दी गई. पीड़ित का कहना है कि उसके परिवार को छोटे भाई हरिसिंह व उसका लड़का पिछले कई दिनों से धमकी दे रहा था. उनके खिलाफ पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. आशंका है कि उसने ही आग लगाई होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.