झालावाड़. जिले के भवानी मंडी कस्बे के पुरानी सब्जीमंडी इलाके में कचोरी की दुकान की तीसरी मंजिल पर बने गोदाम में शुक्रवार तड़के अचानक से आग लग गई. आग लगने के कारण गोदाम में रखा रॉ मैटेरियल जलकर पूरी तरह से राख हो गया. वहीं, गोदाम में आग लगने के बाद चारों तरफ धुएं का गुब्बार सा छा गया. तड़के सुबह सैर पर निकले लोगों ने आग लगने की सूचना दुकान मालिक और फायर ब्रिगेड को दी, जिसके बाद मोंके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारियों ने गोदाम में लगी आग पर बड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया.
फायर ब्रिगेड अधिकारी अर्जुन तंवर ने बताया कि शुक्रवार सुबह भवानीमंडी के पुरानी सब्जी मंडी इलाके में एक कचोरी सेंटर की तीसरी मंजिल पर बने गोदाम में आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद मौके पर दमकल गाड़ी को रवाना किया गया. उन्होंने बताया कि गोदाम में लगी हुई आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है. हालांकि, गोदाम में रखा हुआ रॉ मटेरियल पूरी तरह से जल गया.
पढ़ें. चूरू में पानी गर्म करते समय गैस सिलेंडर में धमाका, एक महिला झुलसी
दुकान मालिक विपिन नामदेव ने बताया कि रोज की भांति वह रात को दुकान बंद कर घर गए थे. आज सुबह लोगों ने उन्हें दुकान की तीसरी मंजिल पर बने गोदाम पर आग लगने की सूचना दी, जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे व दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई. उन्होंने बताया कि तीसरी मंजिल पर दुकान का गोदाम है, जहां पर रॉ मटेरियल रखा हुआ था, जो पूरी तरह से जलकर राख हो चुका है. उन्होंने बताया कि गोदाम में रखे हुए फ्रिज में शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लगने का अंदेशा है.