झालावाड़. जिले के डग थाना क्षेत्र में दो गांव के लोगों के बीच लाठी भाटा जंग हो गई. गांव डोबड़ा और टोंकड़ा के बीच चरागाह भूमि पर सरपंच, पटवारी, नायब तहसीलदार की ओर से जमीन पर सीमांकन कर दिया गया था. जिसके बाद डोबड़ा गांव वालों ने चरागाह भूमि पर मवेशी छोड़ दिए. जिसके चलते टोंकड़ा गांव वालों की फसल में नुकसान हुआ.
पढ़ेंः बारांः डीएसपी के नाम पर बनाई फर्जी फेसबुक आईडी, दोस्त से मांगे 25 हजार रुपए
जिसके बाद दो गांव के लोगों में लाठी भाटा जंग हो गई. इसमें महिला सहित करीब 6 से अधिक लोग घायल हो गए. मोके पर डीएसपी बृजमोहन मीणा, डग थानाधिकारी बन्नालाल चौधरी, चौमहला थानाधिकारी संजय प्रसाद मीणा, उन्हेल थानाधिकारी भंवर सिंह गुर्जर सहित पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामला शांत करवाया. घायलों का मेडिकल डग पुलिस ने करवाया. दोनों पक्षों के लोगों के बयान लेकर जांच शुरू की है.
पढ़ेंः धौलपुर : 14 घंटे में फायरिंग की दूसरी वारदात, पुरानी रंजिश को लेकर युवक को मारी गोली
डीएसपी बृजमोहन मीणा ने बताया कि चारागाह जमीन पर मवेशी चराने को लेकर विवाद बढ़ गया. प्रशासन के लोगों द्वारा सीमांकन किया गया था, मगर आज दोवड़ा गांव के लोगों ने फसल में मवेशी छोड़ दिए जिसके चलते दोनों गांव के लोगों के बीच आपसी झगड़ा शुरू हो गया. जिसमें कई लोग घायल हुए हैं जिनका डग अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है.