झालावाड़. जिले के डग थाना क्षेत्र के गांव गोविंदपुरा एवं लोहारिया में बीती शाम से जंगलों में आग लगना शुरू हो गई. आग की लपटें देखकर ग्रामीणों ने डग पुलिस थाना एवं प्रशासन के लोगों को अवगत कराया. सूचना के बाद पुलिस व प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचे तथा आग बुझाने के लिए व्यवस्थाओं को देखा.
ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया मगर आग प्रचंड होने के कारण पिड़ावा और झालावाड़ से दमकलों को बुलाने के लिए कॉल किया गया. इस बीच आग काफी क्षेत्र में फैलती चली गई. इधर ग्रामीणों में भय का माहौल पैदा हो गया. जंगलों के अंदर रहने वाले छोटे बड़े जीव जंतु आग की वजह से झुलस गए.
ग्रामीण लगातार दमकल के लिए प्रशासन को कॉल करते रहे मगर सुबह तक एक भी दमकल मौके पर नहीं पहुंची. जिसकी वजह से लोहारिया गोविंदपुरा के जंगलों में लगातार आग बढ़ती जा रही है. क्यासरा ग्राम पंचायत के सरपंच प्रधान सिंह ने बताया कि वह सुबह से ही दमकल के लिए प्रशासन को कॉल कर रहे हैं मगर अभी तक मौके पर दमकल नहीं पहुंची.
पढ़ें- व्यवसायी आत्महत्या मामले में परिजनों ने नहीं उठाया शव, आज प्रशासन के साथ होगी वार्ता
मौके पर पहुंचे थानाधिकारी बन्ना लाल चौधरी, तहसील नगर के नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे लेकिन दमकल नहीं होने की वजह से सभी हाथ पर हाथ धरकर खड़े रहे.
आपको बता दें कि डग क्षेत्र में आए दिन गर्मी के समय आग लगती रहती है मगर यहां पर दमकल की सुविधा नहीं होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. हर बार प्रशासन द्वारा अशवंथ आश्वासन दिया जाता है कि दमकल मौके पर तक क्षेत्र में पहुंच जाएगी. लेकिन ताजा मामले को देखते हुए भी दमकल नहीं भेजी गई जिसको लेकर ग्रामवासियों में आक्रोश है.