डग (झालावाड़). जिले के डग कस्बे में कृषि उपज मंडी में गुरुवार को किसानों ने हंगामा कर दिया और व्यापारियों को फसल देने के लिए इनकार कर दिया. किसानों का कहना है कि व्यापारियों द्वारा उनकी फसलों के दाम की बोली व्यापारी द्वारा कम लगाई जा रही है.
किसानों का कहना है कि व्यापारियों द्वारा उनकी फसलों की बोली कम दामों से लगाई जा रही है. अन्य कृषि उपज मंडी में फसलों के भाव अधिक है. मगर डग की कृषि उपज मंडी में फसलों के दाम ही दिए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- महिला ने क्वॉरेंटाइन सेंटर की छत से कूदकर आत्महत्या करने का किया प्रयास
किसानों ने इसकी शिकायत कृषि उपज मंडी सचिव और प्रशासनिक अधिकारियों से भी की. जिसके बाद तहसीलदार मौके पर पहुंचे और किसानों ने समस्या सुनी. वहीं व्यापारियों से भी समझाइश कर फसलों का उचित दाम लगाने के लिए कहा. इसके बाद करीब 2 घंटे बाद बोली फिर से शुरू हुई.