ETV Bharat / state

झालावाड़ में किसानों ने दी जल समाधि की चेतावनी...

author img

By

Published : Jul 2, 2020, 2:29 PM IST

झालावाड़ में भीमनी बांध के डूब क्षेत्र में आई जमीन का 12 साल तक भी मुआवजा नहीं मिलने पर किसानों ने भीमनी बांध पहुंच कर प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों ने जल समाधि लेने की भी चेतावनी दी है.

Farmers protest in jhalawar, झालावाड़ में किसानों ने किया प्रदर्शन
झालावाड़ में मुआवजा नहीं मिलने पर किसानों ने किया प्रदर्शन

झालावाड़. जिले के भीमनी बांध के डूब क्षेत्र में आई जमीनों के मुआवजे की मांग को लेकर करीबन 12 साल से किसान चक्कर काट रहे हैं. उसके बावजूद उनको जमीन का मुआवजा अब तक नहीं मिल पाया है. ऐसे में किसानों ने गुरुवार को भीमनी बांध पर पहुंच कर प्रदर्शन किया, साथ ही मुआवजा देने की मांग की. किसानों ने इस दौरान जल समाधि की भी चेतावनी दी है.

झालावाड़ में मुआवजा नहीं मिलने पर किसानों ने किया प्रदर्शन

राष्ट्रीय किसान संगठन के जिला संयोजक रामगोपाल व्यास ने बताया कि भीमनी बांध के डूब क्षेत्र में आई जमीनों के मुआवजे की मांग को लेकर 12 साल से किसान सरकारी कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं. इसको लेकर किसानों ने दर्जनों बार प्रशासनिक अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देते हुए मुआवजे की मांग की है. उसके बावजूद अभी तक किसानों को उनकी जमीन का मुआवजा नहीं मिल पाया है.

पढ़ेंः RAS भर्ती परीक्षा 2018 में एमबीसी का 5 प्रतिशत आरक्षण लागू, 34 पद बढ़ाए

ऐसे में गुरुवार को किसानों ने राष्ट्रीय किसान संगठन के माध्यम से मुआवजे की मांग को लेकर भीमनी बांध पर प्रदर्शन किया. संयोजक ने बताया कि हमने 29 जून को प्रदर्शन की चेतावनी दी थी. जिसके बाद से हमें लगातार प्रशासनिक अधिकारियों और पगारिया थाना अधिकारी के द्वारा प्रदर्शन नहीं करने को लेकर दबाव बनाया जा रहा है. ऐसे में गुरुवार को हमने भीमनी बांध पर प्रदर्शन कर किया है और अगर मुआवजा नहीं मिलता है तो अगले दिन इसी बांध में जल समाधि लेंगे.

झालावाड़. जिले के भीमनी बांध के डूब क्षेत्र में आई जमीनों के मुआवजे की मांग को लेकर करीबन 12 साल से किसान चक्कर काट रहे हैं. उसके बावजूद उनको जमीन का मुआवजा अब तक नहीं मिल पाया है. ऐसे में किसानों ने गुरुवार को भीमनी बांध पर पहुंच कर प्रदर्शन किया, साथ ही मुआवजा देने की मांग की. किसानों ने इस दौरान जल समाधि की भी चेतावनी दी है.

झालावाड़ में मुआवजा नहीं मिलने पर किसानों ने किया प्रदर्शन

राष्ट्रीय किसान संगठन के जिला संयोजक रामगोपाल व्यास ने बताया कि भीमनी बांध के डूब क्षेत्र में आई जमीनों के मुआवजे की मांग को लेकर 12 साल से किसान सरकारी कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं. इसको लेकर किसानों ने दर्जनों बार प्रशासनिक अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देते हुए मुआवजे की मांग की है. उसके बावजूद अभी तक किसानों को उनकी जमीन का मुआवजा नहीं मिल पाया है.

पढ़ेंः RAS भर्ती परीक्षा 2018 में एमबीसी का 5 प्रतिशत आरक्षण लागू, 34 पद बढ़ाए

ऐसे में गुरुवार को किसानों ने राष्ट्रीय किसान संगठन के माध्यम से मुआवजे की मांग को लेकर भीमनी बांध पर प्रदर्शन किया. संयोजक ने बताया कि हमने 29 जून को प्रदर्शन की चेतावनी दी थी. जिसके बाद से हमें लगातार प्रशासनिक अधिकारियों और पगारिया थाना अधिकारी के द्वारा प्रदर्शन नहीं करने को लेकर दबाव बनाया जा रहा है. ऐसे में गुरुवार को हमने भीमनी बांध पर प्रदर्शन कर किया है और अगर मुआवजा नहीं मिलता है तो अगले दिन इसी बांध में जल समाधि लेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.