झालावाड़. राजस्थान में निकाय चुनावों को लेकर पार्टियों ने कमर कस ली है. लेकिन झालावाड़ में नगर निकाय चुनाव प्रभारी के दौरे से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं की गुटबाजी सामने आ गई. निकाय चुनाव की प्रभारी राखी गौतम सोमवार को झालावाड़ आई. उससे पहले जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों में विवाद हो गया. इस दौरान जिला कांग्रेस नेताओं में खूब तू-तू मैं-मैं भी हुई.
क्या है पूरा विवाद
कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैलाश मीणा, डीसीसी के अन्य सदस्य कांग्रेस कार्यालय छोड़कर बैठक के लिए एक निजी होटल में पहुंच गए. वहीं जिला कांग्रेस का दूसरा गुट कार्यालय में ही मौजूद रहा और लगातार नारेबाजी करता रहा. इसके कुछ देर बाद प्रभारी राखी गौतम कांग्रेस कार्यालय में पहुंची और उन्होंने कार्यालय में मौजूद कार्यकर्ताओं से एक निजी होटल में बैठक के लिए पहुंचने की बात कही. जिस पर कार्यकर्ता हंगामा करने लगे.
पढ़ें: राजस्थान में भी दागी मंत्री और विधायकों की भरमार, गहलोत सरकार क्यों नहीं कर रही विशेष अदालत का गठन?
कार्यकर्ताओं ने कहा कि कांग्रेस की बैठक तो कांग्रेस कार्यालय में ही होगी. वहीं राखी गौतम ने कहा कि यहां पर जगह का अभाव है, ऐसे में बैठक अब निजी होटल में होगी. जिस पर कांग्रेस कार्यकर्ता नारेबाजी करने लगे. इसके कुछ देर बाद राखी गौतम कार्यालय छोड़ कर चली गई. बताया जा रहा है कि बैठक से पहले कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं को बाहर जाने के लिए कहते हुए कहा कि यह पदाधिकारियों की बैठक है इसलिए सभी कार्यकर्ता बाहर चले जाएं. इसी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता हंगामा करने लगे. झालावाड़ के 5 निकायों में चुनाव होने हैं.