झालावाड़. कोरोना संकट के इस दौर में गहलोत सरकार की ओर से बचाव को लेकर उठाए गए कदमों पर कांग्रेस नेता मानवेंद्र सिंह ने ईटीवी भारत से खरी खरी बात की. उन्होंने राजस्थान में कोरोना से बचाव को लेकर राज्य सरकार के कदमों को बेहतर बताया है. साथ ही मजदूरों की स्थिति पर भी चर्चा की.
मानवेंद्र सिंह ने झालावाड़ और बाड़मेर-जैसलमेर जिले में फंसे मजदूरों को लेकर कहा कि उनकी ओर से निरंतर मजदूरों से संपर्क किया जा रहा है. जो मजदूर जहां हैं और वहीं रुकना चाहते हैं, तो उनके लिए उसी जगह पर इंतजाम करवाए जा रहे हैं. वहीं जो मजदूर अपने घरों पर लौटना चाहते हैं, उनको स्थानीय प्रशासन की मदद से लाने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इस दौरान मानवेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में किए गए सरकार के कार्यों को सराहा.
उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना के खिलाफ अच्छी तैयारी के साथ लड़ाई लड़ रही है. इसके अलावा भीलवाड़ा मॉडल जिसकी तारीफ पूरे देश में हो रही है. वह भी सरकार की एक बड़ी उपलब्धि है. लेकिन वो जयपुर के रामगंज और झालावाड़ के पिड़ावा में काम नहीं आ पाया है. क्योंकि दोनों जगहों के हालात एकदम विपरीत थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यटन जैसे क्षेत्र राज्य के अंतर्गत आते हैं. ऐसे में राज्य सरकार को इनमें खास ध्यान देने की जरूरत है.
पढ़ें: SPECIAL: मजदूर दिवस पर विशेष, गरीब का बच्चा मजबूर क्यों?
मानवेंद्र सिंह ने झालावाड़ को लेकर कहा कि उनकी ओर से निरंतर जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और सभी उपखंड अधिकारियों से सम्पर्क किया जाता रहा है. साथ ही जरूरी मुद्दों को लेकर बात भी की जा रही है. उन्होंने बताया कि जब भी उनके पास लोगों के खान पान और राशन सामग्री से संबंधित समस्या की सूचना मिलती है, तो वो तत्काल प्रशासन और कार्यकर्ताओं के माध्यम से उन लोगों तक सहायता पहुंचाते हैं. वे लगातार झालावाड़ पर नजर बनाए हुए हैं.
मानवेंद्र सिंह ने बताया कि हाल ही में मेडिकल कॉलेज में 100 से अधिक नर्सिंग कर्मियों के इस्तीफे देने की बात को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से चर्चा की है. जिसमें मुख्यमंत्री ने समस्या के समाधान करने को लेकर आश्वस्त किया है. जिससे उम्मीद है कि जल्द ही नर्सिंगकर्मी वापस लौट जाएंगे.
सिनेमा और फुटबॉल जगत के दिग्गजों के निधन पर जताया शोक
उन्होंने हाल ही में सिनेमा जगत के दो बड़े सितारों इरफान खान और ऋषि कपूर के निधन के साथ-साथ भारत के महान फुटबॉल खिलाड़ी चुन्नी गोस्वामी के निधन पर भी दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि ये भारत के सिनेमा और फुटबॉल जगत के लिए अपूरणीय क्षति हैं.