ETV Bharat / state

झालावाड़: विश्व पर्यटन दिवस पर गागरोन किले और गढ़ पैलेस में आयोजित होंगे कार्यक्रम

27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस मनाया जाएगा. इस अवसर पर झालावाड़ के गागरोन किले और गढ़ पैलेस में स्थानीय कलाकारों की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी. वहीं, न्यू टूरिज्म पॉलिसी के तहत जिले में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए होटल इंडस्ट्री और अन्य क्षेत्रों से जुड़े हुए लोगों से सेमिनार के माध्यम से चर्चा भी की जाएगी.

rajasthan news, jhalawar news
गागरोन किले और गढ़ पैलेस में आयोजित होंगे कार्यक्रम
author img

By

Published : Sep 26, 2020, 8:49 PM IST

झालावाड़. विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर झालावाड़ के गागरोन किले और गढ़ पैलेस में स्थानीय कलाकारों की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी. वहीं, गागरोन किले में सफाई अभियान और होटल इंडस्ट्री से जुड़े हुए लोगों से सेमिनार के माध्यम से चर्चा भी की जाएगी.

गागरोन किले और गढ़ पैलेस में आयोजित होंगे कार्यक्रम

27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस मनाया जाएगा. विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर झालावाड़ के प्रमुख पर्यटन स्थलों जैसे गागरोन किला और गढ़ पैलेस में लोक कलाकारों की ओर से विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे. इसके अलावा गागरोन किले में पुरातत्त्व विभाग के सहयोग से स्वच्छता कार्यक्रम भी चलाया जाएगा. वहीं, न्यू टूरिज्म पॉलिसी के तहत जिले में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए होटल इंडस्ट्री और अन्य क्षेत्रों से जुड़े हुए लोगों से सेमिनार के माध्यम से चर्चा भी की जाएगी.

झालावाड़ के असिस्टेंट टूरिस्ट ऑफिसर सिराज कुरैशी ने बताया कि 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस मनाया जाता है, लेकिन इस बार कोविड-19 महामारी के चलते बड़े स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जा रहा है. फिर भी पर्यटन विभाग की ओर से कोविड-19 महामारी की गाइडलाइन की पालना करते हुए झालावाड़ के वर्ल्ड हेरिटेज सूची में शामिल ऐतिहासिक गागरोन किले में स्थानीय लोक कलाकारों की ओर से विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे. इसके अलावा गागरोन किले में पर्यटन विभाग और पुरातत्व विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सफाई अभियान भी चलाया जाएगा.

पढ़ें- झालावाड़: आरोपी ने दबिश देने गई पुलिस पर की फायरिंग, 1 कांस्टेबल गंभीर घायल

वहीं, झालावाड़ शहर में स्थित गढ़ पैलेस में भी स्थानीय कलाकारों की ओर से प्रस्तुतियां दी जाएगी. कुरैशी ने बताया कि हाल ही में नई पर्यटन नीति लागू की गई है. ऐसे में जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सेमिनार के माध्यम से टूरिज्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए लोगों से चर्चा भी की जाएगी.

झालावाड़. विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर झालावाड़ के गागरोन किले और गढ़ पैलेस में स्थानीय कलाकारों की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी. वहीं, गागरोन किले में सफाई अभियान और होटल इंडस्ट्री से जुड़े हुए लोगों से सेमिनार के माध्यम से चर्चा भी की जाएगी.

गागरोन किले और गढ़ पैलेस में आयोजित होंगे कार्यक्रम

27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस मनाया जाएगा. विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर झालावाड़ के प्रमुख पर्यटन स्थलों जैसे गागरोन किला और गढ़ पैलेस में लोक कलाकारों की ओर से विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे. इसके अलावा गागरोन किले में पुरातत्त्व विभाग के सहयोग से स्वच्छता कार्यक्रम भी चलाया जाएगा. वहीं, न्यू टूरिज्म पॉलिसी के तहत जिले में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए होटल इंडस्ट्री और अन्य क्षेत्रों से जुड़े हुए लोगों से सेमिनार के माध्यम से चर्चा भी की जाएगी.

झालावाड़ के असिस्टेंट टूरिस्ट ऑफिसर सिराज कुरैशी ने बताया कि 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस मनाया जाता है, लेकिन इस बार कोविड-19 महामारी के चलते बड़े स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जा रहा है. फिर भी पर्यटन विभाग की ओर से कोविड-19 महामारी की गाइडलाइन की पालना करते हुए झालावाड़ के वर्ल्ड हेरिटेज सूची में शामिल ऐतिहासिक गागरोन किले में स्थानीय लोक कलाकारों की ओर से विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे. इसके अलावा गागरोन किले में पर्यटन विभाग और पुरातत्व विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सफाई अभियान भी चलाया जाएगा.

पढ़ें- झालावाड़: आरोपी ने दबिश देने गई पुलिस पर की फायरिंग, 1 कांस्टेबल गंभीर घायल

वहीं, झालावाड़ शहर में स्थित गढ़ पैलेस में भी स्थानीय कलाकारों की ओर से प्रस्तुतियां दी जाएगी. कुरैशी ने बताया कि हाल ही में नई पर्यटन नीति लागू की गई है. ऐसे में जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सेमिनार के माध्यम से टूरिज्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए लोगों से चर्चा भी की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.