ETV Bharat / state

झालावाड़: 10 दिन बाद भी नहीं हो पाई दुष्कर्म के आरोपियों की गिरफ्तारी, भाजपा नेता भी शामिल - झालावाड़ में दुष्कर्म

झालावाड़ में 10 दिन पहले एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था, इस मामले में अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. इस मामले में भाजपा नेता श्याम पाटीदार और उनके साथियों पर दुष्कर्म के आरोप है, लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक खाली है.

Jhalawar news, झालावाड़ समाचार
10 दिन बाद भी नहीं हो पाई दुष्कर्म के आरोपियों की गिरफ्तारी
author img

By

Published : May 20, 2020, 7:23 PM IST

झालावाड़. जिले में 10 दिन पहले सदर थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था, इस मामले में झालावाड़ पुलिस के हाथ अभी तक खाली है. वहीं, इस मामले में आरोपी भाजपा के पूर्व राज्य मंत्री श्रीकृष्ण पाटीदार के बेटे एवं भाजपा नेता श्याम पाटीदार और उनके साथी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहे है.

10 दिन बाद भी नहीं हो पाई दुष्कर्म के आरोपियों की गिरफ्तारी

बता दें कि पीड़िता ने महिला थाने में नशे की हालत में 9 मई की रात दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया था, जिसमें उसने भाजपा नेता श्याम पाटीदार, विक्रम बंजारा, राजू बंजारा और उनके साथियों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. ऐसे में पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया, लेकिन कार्रवाई के नाम पर पुलिस ने अभी तक एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है और पुलिस के हाथ अभी तक खाली है.

पढ़ें- झालावाड़: कोरोना ने ग्रामीण क्षेत्रों में भी दी दस्तक, आंवली खुर्द गांव में मिला कोरोना पॉजिटिव

वहीं, इस मामले में जांच कर रहे पुलिस उपाधीक्षक गोपाल लाल मीणा का कहना है कि मामले का अनुसंधान किया जा रहा है, जांच पूरी होने के बाद ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी. लेकिन यहां पर बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि दुष्कर्म के 10 दिन बाद भी पुलिस ने न तो जांच पूरी की है और न ही किसी आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिससे पुलिस की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं.

झालावाड़. जिले में 10 दिन पहले सदर थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था, इस मामले में झालावाड़ पुलिस के हाथ अभी तक खाली है. वहीं, इस मामले में आरोपी भाजपा के पूर्व राज्य मंत्री श्रीकृष्ण पाटीदार के बेटे एवं भाजपा नेता श्याम पाटीदार और उनके साथी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहे है.

10 दिन बाद भी नहीं हो पाई दुष्कर्म के आरोपियों की गिरफ्तारी

बता दें कि पीड़िता ने महिला थाने में नशे की हालत में 9 मई की रात दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया था, जिसमें उसने भाजपा नेता श्याम पाटीदार, विक्रम बंजारा, राजू बंजारा और उनके साथियों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. ऐसे में पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया, लेकिन कार्रवाई के नाम पर पुलिस ने अभी तक एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है और पुलिस के हाथ अभी तक खाली है.

पढ़ें- झालावाड़: कोरोना ने ग्रामीण क्षेत्रों में भी दी दस्तक, आंवली खुर्द गांव में मिला कोरोना पॉजिटिव

वहीं, इस मामले में जांच कर रहे पुलिस उपाधीक्षक गोपाल लाल मीणा का कहना है कि मामले का अनुसंधान किया जा रहा है, जांच पूरी होने के बाद ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी. लेकिन यहां पर बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि दुष्कर्म के 10 दिन बाद भी पुलिस ने न तो जांच पूरी की है और न ही किसी आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिससे पुलिस की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.