झालावाड़. झालरापाटन नगरपालिका के कनिष्ठ लिपिक से मारपीट के विरोध में कर्मचारियों ने मिनी सचिवालय में विरोध विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही नगरपालिका में हड़ताल भी की. वहीं हड़ताल के चलते नगरपालिका में कामकाज नहीं हो पाए और क्षेत्र में सफाई व्यवस्था भी ठप रही.
कनिष्ठ लिपिक विजय शर्मा का कहना है कि झालरापाटन निवासी हरगोविंद नामदेव और उसका पुत्र अमन नामदेव विवाह प्रमाण पत्र के लिए नगरपालिका में उसके पास आया था. जिसका उसने प्रमाण पत्र ई मित्र से ऑनलाइन बनवाया था. इसकी प्रति उपलब्ध कराने के लिए रजिस्टर ने उसकी पत्नी के हस्ताक्षर करवाने को कहा था. जिस पर उसने बताया कि उसकी पत्नी अभी कोटा में है. जिससे वह यहां नहीं आ सकती है और उसे यह प्रमाणपत्र आंगनवाडी के आवेदन के लिए जरूरी है.
पढ़ेंः Special: 74 साल की हुई Rajasthan University, लेकिन धीरे-धीरे खोती जा रही है अपनी साख
इस पर उसने कहा कि आपके सभी दस्तावेज तैयार कर दिए गए हैं लेकिन नगरपालिका के अधिकारी की अनुमति के बिना नहीं दे सकते. इस पर अमन नामदेव ने नगर पालिका के विशेष अधिकारी विमल चंद पटौदी से उन्हें अनुमति दिलवाई. ऐसे में जब वो प्रमाण पत्र देने के लिए जा रहे थे इसी बीच दोनों जनों ने उसके साथ मारपीट की और गाली-गलौज की.
मारपीट के बाद लिपिक ने झालरापाटन थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. ऐसे में नगरपालिका के कर्मचारियों ने कार्रवाई की मांग को लेकर मिनी सचिवालय में प्रदर्शन किया है. साथ ही जिला पुलिस अधीक्षक को परिवाद भी सौंपा है.