झालावाड़. अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के प्रदेश आह्वान पर कर्मचारियों ने अपनी 7 सूत्री मांगों को लेकर झालावाड़ के मिनी सचिवालय में प्रदर्शन किया. साथ ही मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी दिया. जिसके बाद कर्मचारियों ने अपनी गिरफ्तारियां दी.
कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष राजेंद्र कुमार सोनी ने बताया कि प्रदेश व्यापी आह्वान पर कर्मचारी महासंघ से जुड़े विभिन्न घटक संगठनों के कर्मचारी जिला मुख्यालय स्थित मिनी सचिवालय के सामने एकत्र हुए. उसके बाद अपनी 15 सूत्री मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. सोनी ने बताया कि राज्य सरकार महासंघ के 15 सूत्री मांग पत्र को डेढ़ वर्ष से लटकाए हुए हैं. जिससे कर्मचारियो में भारी रोष व्याप्त है.
ये पढ़ें: पुलिस के हत्थे चढ़े हरियाणा-पंजाब के दो हार्डकोर अपराधी, कार समेत अवैध हथियार जब्त
महासंघ के जिला अध्यक्ष ने कहा कि हमारी मांग है कि महासंघ के 15 सूत्री मांग पत्र पर वार्ता करते हुए निराकरण किया जाए. जिसमें मुख्य रुप से मांगें है कि मार्च का रोका गया 16 दिन का वेतन दिया जाए, बोनस का संपूर्ण नगद भुगतान किया जाए, अक्टूबर 2017 के आदेश के अनुसार की जा रही कर्मचारियों की वेतन कटौती बंद की जाए, संविदा कर्मचारियों को नियमित कर्मचारी घोषित किया जाए और सातवें वेतन आयोग से वंचित कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग का लाभ दिया जाए. धरना प्रदर्शन के बाद कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया. साथ ही अपनी गिरफ्तारियां भी दी.