ETV Bharat / state

विद्युत लाइन टूट कर सड़क पर गिरी, करंट की चपेट में आए दो मासूम, एक की हालत गंभीर - तार टूटकर सड़क पर गिर गया

झालावाड़ के संजय कॉलोनी इलाके में गुरुवार को विद्युत लाइन का एक तार टूटकर सड़क पर गिर गया. इस दौरान घर के बाहर खेल रहे दो बच्चे करंट की चपेट में आ गए.

electric pole wire broke and fell down, two kids electrocuted
विद्युत लाइन टूट कर सड़क पर गिरी, करंट की चपेट में आए दो मासूम, एक की हालत गंभीर
author img

By

Published : Jun 29, 2023, 5:23 PM IST

झालावाड़. शहर के संजय कॉलोनी इलाके में गुरुवार को विद्युत लाइन का तार टूट कर अचानक सड़क पर आ गिरा. हादसे में घर के बाहर खेल रहे हैं दो बच्चे करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए. जिन्हें परिजन आनन-फानन में झालावाड़ के जिला अस्पताल में ले गए. जहां दोनों बच्चों का उपचार जारी है. वहीं दूसरी ओर घटना को लेकर कॉलोनी वासियों ने डिस्कॉम पर मेंटेनेंस में लापरवाही का आरोप लगाया है.

मामले की जानकारी देते हुए झालावाड़ कोतवाली के एएसआई मोहनचंद ने बताया कि शहर के संजय कॉलोनी इलाके में गुरुवार को विद्युत पोल से जुड़ी एक घर की डोमेस्टिक लाइन का तार टूट कर नीचे आ गिरा. इस दौरान घर के बाहर खेल रही 12 वर्षीय पिंकी और 8 वर्षीय विष्णु विद्युत लाइन से फैले करंट की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से झुलस गए. घटना के बाद अचानक अफरा-तफरी मच गई और विद्युत विभाग को सूचना देकर लाइन बंद करवाई गई.

पढ़ें: टोंक में बिजली के करंट से दो की मौत, 3 झुलसे लोगों में 1 गंभीर, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप

परिजनों की सूचना पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और दोनों बच्चों को जिला अस्पताल लाया गया. जहां दोनों बच्चों का उपचार जारी है. करंट की चपेट में आने से झुलसे बालक विष्णु का गंभीर हालत में गहन चिकित्सा इकाई में उपचार चल रहा है. उधर कॉलोनीवासियों ने डिस्कॉम कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि इलाके में कई जगह विद्युत लाइन के तार झूल रहे हैं, लेकिन शिकायत के बावजूद डिस्कॉम कर्मी मेंटेनेंस नहीं कर रहे. जिसके चलते यह हादसा हो गया.

झालावाड़. शहर के संजय कॉलोनी इलाके में गुरुवार को विद्युत लाइन का तार टूट कर अचानक सड़क पर आ गिरा. हादसे में घर के बाहर खेल रहे हैं दो बच्चे करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए. जिन्हें परिजन आनन-फानन में झालावाड़ के जिला अस्पताल में ले गए. जहां दोनों बच्चों का उपचार जारी है. वहीं दूसरी ओर घटना को लेकर कॉलोनी वासियों ने डिस्कॉम पर मेंटेनेंस में लापरवाही का आरोप लगाया है.

मामले की जानकारी देते हुए झालावाड़ कोतवाली के एएसआई मोहनचंद ने बताया कि शहर के संजय कॉलोनी इलाके में गुरुवार को विद्युत पोल से जुड़ी एक घर की डोमेस्टिक लाइन का तार टूट कर नीचे आ गिरा. इस दौरान घर के बाहर खेल रही 12 वर्षीय पिंकी और 8 वर्षीय विष्णु विद्युत लाइन से फैले करंट की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से झुलस गए. घटना के बाद अचानक अफरा-तफरी मच गई और विद्युत विभाग को सूचना देकर लाइन बंद करवाई गई.

पढ़ें: टोंक में बिजली के करंट से दो की मौत, 3 झुलसे लोगों में 1 गंभीर, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप

परिजनों की सूचना पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और दोनों बच्चों को जिला अस्पताल लाया गया. जहां दोनों बच्चों का उपचार जारी है. करंट की चपेट में आने से झुलसे बालक विष्णु का गंभीर हालत में गहन चिकित्सा इकाई में उपचार चल रहा है. उधर कॉलोनीवासियों ने डिस्कॉम कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि इलाके में कई जगह विद्युत लाइन के तार झूल रहे हैं, लेकिन शिकायत के बावजूद डिस्कॉम कर्मी मेंटेनेंस नहीं कर रहे. जिसके चलते यह हादसा हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.